भजन-कीर्तन में देर रात तक झूमें श्रोता
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित सार्वजनिक शीतल माता मंदिर में 3 अप्रैल को कलश विसर्जन के साथ तीन दिवसीय शीतला पूजा समारोह का समापन हो गया।
जानकारी के अनुसार सुबह 10 बजे कसमार प्रखंड के सिंहपुर रहिवासी आचार्य रवींद्र पांडेय व मंजूरा रहिवासी पंडित कृष्ण किशोर पांडेय कलश विसर्जन की पूजा संपन्न कराई। यहां उपस्थित दर्जनों महिलाओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी। उसके बाद दर्जनों श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ निकटवर्ती जलाशय में कलश विसर्जन किया।
बताया जाता है कि तीन दिवसीय शीतला पूजा समारोह समापन की शाम संध्या आरती में भी बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे। इधर, शीतला अष्टमी के अवसर पर बीते 2 अप्रैल की रात को मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन व भक्ति जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस दौरान जम्हार-चंडीपुर कीर्तन मंडली के कलाकारों ने देर रात तक एक से बढ़कर एक भक्ति गीतों से समा बांध दिया। कीर्तन मंडली में अमित झा, किस्टो महतो, सुरेश कुमार महतो, अखिलेश महतो, भूषण महतो, संतोष महतो, उमेश महतो, निर्मल महतो, छोटू साव, लोचन महतो, अलक नंदा महतो, सुरेंद्र महतो, संतोष महतो, प्रफुल्ल महतो, फूल महतो आदि शामिल थे।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि अशोक कुमार सिंह, सिंहपुर मुखिया पति घनश्याम महतो, विष्णु कुमार जयसवाल, सुंदरलाल घांसी, दिलीप कुमार शर्मा (डब्लू), मिथिलेश्वर प्रसाद जयसवाल, सौरभ जयसवाल, जितेंद्र जयसवाल, श्रीकेश जयसवाल, रिकेश जयसवाल, विनीत डे, सोनू जयसवाल, राहुल जयसवाल आदि मौजूद थे।
65 total views, 1 views today