रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित सार्वजनिक शीतला माता मंदिर में 23 मार्च को कलश विसर्जन एवं संध्या आरती के साथ तीन दिवसीय शीतला पूजा समारोह का समापन हो गया।
इस अवसर पर सुबह 10 बजे जरीडीह प्रखंड के पाथुरिया रहिवासी ज्योतिषाचार्य पंडित मानस बनर्जी एवं कसमार प्रखंड के सिंहपुर रहिवासी आचार्य रवींद्र पांडेय ने कलश विसर्जन की पूजा विधिपूर्वक संपन्न करायी। महिलाओं ने नम आंखों से मां को विदाई दी। उसके बाद दर्जनों श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ निकटवर्ती जलाशय में कलश विसर्जन किया। इससे पहले बीते 22 मार्च की शाम संध्या आरती में भी काफी संख्या में महिला एवं पुरुष श्रद्धालु मौजूद थे। मौके पर ज्योतिषाचार्य मानस बनर्जी ने कहा कि मां शीतला की पूजा से सुख-समृद्धि आती है तथा मां अपने भक्त-श्रद्धालुओं को निरोग रखते हैं।
इस अवसर पर पूजा समिति के अध्यक्ष रामसेवक जायसवाल, संस्कार एजुकेशनल सोसायटी बोकारो की अध्यक्ष विभा पांडेय, पंकज कुमार जायसवाल, राजेश कुमार रॉय, अशोक कुमार सिंह, नीरज भट्टाचार्य, विष्णु जायसवाल, प्रेमजीत जायसवाल, सौरभ जायसवाल, राहुल जायसवाल, प्रमोद जायसवाल, सौरभ कुमार रॉय, पवन ठाकुर, अनिमा देवी, मिठू जायसवाल, बुल्लू कुमारी, सुनीता जायसवाल, अभिषेक जायसवाल, पूजा, प्रीति, मनीषा, शुभम जायसवाल, शांति देवी, पूर्णिमा देवी, प्रतिमा देवी आदि मौजूद थे।
50 total views, 2 views today