एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जारंगडीह 16 नंबर स्थित बासुकीनाथ महादेव मंदिर में तीन दिवसीय मंदिर वार्षिक उत्सव, मां पार्वती प्राण प्रतिष्ठा एवं शतचंडी महायज्ञ को लेकर 19 जून को भव्य कलश यात्रा निकली गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में आसपास के श्रद्धालुगण कलश लेकर दामोदर नदी तट से जल भरकर यज्ञ स्थल पहुंचे।
तीन दिवसीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर जारंगडीह दक्षिणी पंचायत की मुखिया सुमंती देवी स्वयं माथे पर कलश लेकर यज्ञ स्थल पहुंची। यहां उपस्थित तमाम श्रद्धालुओं ने कलश को मंदिर के पुजारी प्रकाश पंडित, अयोध्या से पधारे आचार्य पुरेंद्र जी महाराज, आचार्य पवन देव महाराज, विजय नंदन शास्त्री द्वारा पूरे विधिवत तरीके से पूजा अर्चना की।
जानकारी के अनुसार 19 से 21 जून तक चलने वाले तीन दिवसीय शतचंडी यज्ञ के याचक के रूप में स्थानीय रहिवासी मधु सोनार एवं उनकी धर्मपत्नी ने पूजा पाठ किया। इस कार्य में स्थानीय रहिवासी नित्यानंद मैती, श्याम सिंह सोनार, शैलेश सागर, खूबलाल सिंह, विश्वनाथ सोनार, संदीप यादव, सुदेश भुइयां, महेंद्र सोनार आदि ने सहयोग किया।
मौके पर रोशन सिंह नागौरी, करण बहादुर, कैलाश नोनिया, छोटू चौहान, जैकी गोप, कैलाश सिंह, रंजीत यादव, राजा कुमार, रवि नोनिया, रविंद्र यादव, संजय सिंह, रंजीत ठठेरा, राजेंद्र सागर, उमेश कुमार, सुमित कुमार, अभिषेक कुमार, बबलू कुमार, प्रभु कुमार, तरुण कुमार, विजय सिंह, राजा, रोनित, सुमित आदि श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
176 total views, 1 views today