इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का त्रिदिवसीय एस‌ईसीएल दौरा

निदेशक कार्मिक से इनमोसा को कार्पोरेट सेफ्टी बोर्ड में शामिल करने की मांग

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। इंडियन नेशनल माईन आफिसियल सुपरवाइजरी स्टाफ एसोसिएशन (इनमोसा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन दिवसीय राष्ट्रीय इनमोसा प्रतिनिधि मंडल ने त्रिदिवसीय साऊथ इस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड (एस‌ईसीएल) का दौरा किया।

इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंह ने एस‌ईसीएल के तकनीकी निदेशक संचालन एस एन कापरी एवं निदेशक कार्मिक बिरंची दास सहित अन्य शीर्ष अधिकारियों से मुलाकात कर इनमोसा को एस‌ईसीएल कार्पोरेट सेफ्टी बोर्ड में शामिल करने की मांग रखी।

जानकारी के अनुसार सर्वप्रथम इनमोसा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार सिंह के विलासपुर एस‌ईसीएल मुख्यालय पहुंचने पर रायगढ़ के वरिष्ठ समाजसेवी एवं इनमोसा नेता मुकेश कुमार मंडल, रविकांत मनहर, सोहागपुर के बिजय मौर्या, गौरव गुड़िया एवं गेवरा के एन. के. सिंह ने बुके भेंट कर जोरदार स्वागत किया। इनमोसा अध्यक्ष सिंह के साथ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समीर चक्रवर्ती व डी के पांडेय भी शामिल रहे।

इनमोसा अध्यक्ष सिंह के नेतृत्व में एस‌ईसीएल के डीटी आपरेशन एवं निदेशक कार्मिक से अलग अलग मुलाकात कर इनमोसा को कार्पोरेट सेफ्टी बोर्ड में प्रतिनिधित्व देने, समय पर प्रमोशन, प्रभार भत्ता सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा किया गया। जिसपर शीर्ष प्रबंधन अधिकारियों ने सकारात्मक आश्वासन दिया।

 41 total views,  41 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *