मारवाड़ी समाज सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य कर रही है-रविन्द्र
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, मारवाड़ी युवा मंच और मारवाड़ी सम्मेलन बेरमो शाखा के संयुक्त तत्वाधान में 10 अगस्त को अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर शुरू किया गया।
बोकारो जिला के हद में फुसरो स्थित अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय नि:शुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का उद्घघाटन पूर्व सांसद रविन्द्र कुमार पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही साथ एक जरूरत मंद को वैशाखी देकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
इस अवसर पर पूर्व सांसद पांडेय ने कहा कि मारवाड़ी समाज हर सामाजिक क्षेत्र में आगे बढ़कर कार्य करता रहा है। उन्होंने यह आश्वासन दिया कि इस शिविर को और वृहत रूप से करने में वे अपने स्तर पर हर संभव मदद करेंगे। जिसमें शहर के ही नहीं, बल्कि दूर-दराज के क्षेत्रों से जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है वे पहुंचकर कृत्रिम अंग लगवा सके।
ज्ञात हो कि 10 अगस्त से शुरु तीन दिवसीय यह शिविर आगामी 12 अगस्त तक चलेगा। आयोजन कर्ता के अनुसार शिविर का उद्देश्य ऐसे जरूरतमंदो के चेहरे पर खुशी लाना है, जिन्हें समाज अपने आप से अलग समझता हो। कहा गया कि दिव्यांग महिला, पुरुष इस कृत्रिम अंग को लगाकर एक सामान्य जीवन जी सकते हैं। इस शिविर में आसपास के सैकड़ों जरूरतमंद रहिवासी रजिस्ट्रेशन कराकर अपना इलाज करवा रहे हैं।
मौके पर महावीर विकलांग कल्याण सहायता समिति के प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्य ओमप्रकाश अग्रवाल, मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष रामावतार कारिवाल, सचिव नेमीचंद गोयल, कोषाध्यक्ष मुरारी बधालका, गोकुल चंद मुनका, दामोदर अग्रवाल, दिलीप गोयल, भवानी अग्रवाल, आदि।
मारवाड़ी युवा मंच के झारखंड प्रदेश संगठन मंत्री रोहित मित्तल, बेरमो शाखा अध्यक्ष श्रवण अग्रवाल, सचिव सोनू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अरुण अग्रवाल, कार्यक्रम संयोजक विकास अग्रवाल, सह संयोजक विक्की गोयल, मुकेश शर्मा, प्रवीण अग्रवाल, संजय अग्रवाल सहित समाज के कई गणमान्य उपस्थित थे।
120 total views, 1 views today