शिविर में लगभग 150 जरूरतमंदो के बीच कृत्रिम अंग का वितरण
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति, मारवाड़ी युवा मंच और मारवाड़ी सम्मेलन बेरमो शाखा के संयुक्त तत्वाधान में बोकारो जिला के हद में फुसरो में आयोजित तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर 12 अगस्त को संपन्न हो गया। शिविर में लगभग 150 जरूरतमंदो के बीच कृत्रिम अंग का वितरण किया गया।
फुसरो स्थित अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर के मुख्य अतिथि बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह तथा विशिष्ट अतिथि सीसीएल कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता द्वारा डेढ़ सौ दिव्यांगों के बीच जिनके हाथ- पैर कटे थे उनको नाप के अनुरूप कृत्रिम अंग, श्रवण यंत्र और वैशाखी जांच के उपरांत निःशुल्क प्रदान किया गया।
इस अवसर पर बेरमो विधायक कुमार जयमंगल ने कहा कि मानव सेवा से बढ़कर कोई दूसरा सेवा नहीं है। खास कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग प्रदान करना पुण्य का काम है। उन्होंने कहा कि इसके लिए भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति काफी सराहनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने हर संभव सहयोग देने की बात कही।
विशिष्ट अतिथि कथारा महाप्रबंधक डी के गुप्ता ने कहा कि भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति ने तीन दिवसीय शिविर लगाकर काफी सराहनीय कार्य किया है। इसमें जिन जरूरतमंदो को कृत्रिम अंग प्रदान किया गया है उनके चेहरे की खुशी सच्चे अर्थो में मानवता की खुशी है।
शिविर के समापन समारोह को संबोधित करते हुए बीएमआईएसएस रांची के ललित केडिया, सचिव नेमी अग्रवाल, सलाहकार ओम प्रकाश अग्रवाल, दिलीप गोयल, रामावतार कारिवाल, अघ्यक्ष सुरेन्द्र खेमका उर्फ चिंटू ने कहा कि इस शिविर का उद्देश्य जरूरतमंद विकलांगों को अधिक सहायता प्रदान करना है।
बताया गया कि कृत्रिम अंग लगने से दिव्यांग व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है। बताया गया कि उक्त शिविर में अब तक लगभग 150 जरूरतमंदो की मदद की गई है, जिससे उनके चेहरे पर नई आशा और खुशी रोशन हो गए हैं।
समापन समारोह में बेरमो प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष छेदी नोनिया, युवा व्यवसायी संघ फुसरो के अध्यक्ष आर उनेश, संयोजक विकास अग्रवाल सहित विकास गोयल, पंकज मित्तल, दिलीप खेतान, राजेंद्र अग्रवाल, मीनू खेतान, भवानी शंकर अग्रवाल, नितिन अग्रवाल, सोनू अग्रवाल, सुरुचि जिंदल, हिमांशी अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, दीपिका खेतान, मनीषा पेडिवाल, नीतू गोयल, सीमा गोयल, नेहा अग्रवाल, मनीषा राठी, मीनू अग्रवाल, संजय अग्रवाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
90 total views, 1 views today