ईटीडब्ल्यूजी की तीन दिवसीय बैठक मुंबई में संपन्न

एनर्जी ट्रांजिशन में शामिल हुए अलग अलग 100 देशों के प्रतिनिधि

प्रहरी संवाददाता/मुंबई। तीन दिवसीय बैठक में जी 20 सदस्य देशों, विशेष आमंत्रित देशों और विश्व बैंक, एशियाई विकास बैंक (एडीबी), विश्व आर्थिक मंच, संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी), स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय जैसे अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के 100 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था।

(CEM), अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी (IEA), पेट्रोलियम निर्यातक देशों का संगठन (OPEC), आसियान और पूर्वी एशिया के लिए आर्थिक अनुसंधान संस्थान (ERIA), अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (ISA), अंतर्राष्ट्रीय अक्षय ऊर्जा एजेंसी (IRENA), सतत ऊर्जा सभी के लिए (SEforALL), एशिया और प्रशांत के लिए संयुक्त राष्ट्र आर्थिक और सामाजिक आयोग (UNESCAP), संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय विकास संगठन (UNIDO), और संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (UNEP)।

तीसरी ईटीडब्ल्यूजी बैठक की अध्यक्षता आलोक कुमार, विद्युत मंत्रालय, भारत सरकार के सचिव और अध्यक्ष ने की। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय के सचिव भूपिंदर सिंह भल्ला, खान मंत्रालय के सचिव विवेक भारद्वाज भी बैठक और विचार-विमर्श के दौरान मौजूद थे।

इस बैठक का प्राथमिक एजेंडा मंत्रिस्तरीय विज्ञप्ति के मसौदे पर विस्तृत चर्चा थी और इसमें प्राथमिकता वाले क्षेत्रों पर रचनात्मक चर्चा और विचार-विमर्श शामिल था। सदस्य देशों ने अपने-अपने दृष्टिकोण प्रस्तुत किए। भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत ऊर्जा परिवर्तन के क्षेत्रों में प्रस्तावों पर सहमति बनी है। सबसे उल्लेखनीय सभी के लिए आधुनिक और टिकाऊ ऊर्जा तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए उच्च प्राथमिकता देने पर आम सहमति है।

जस्ट ट्रांजिशन रोडमैप पर सेमिनार – सेमिनार में मुख्य रूप से कोयले पर निर्भर अर्थव्यवस्थाओं में कोयला क्षेत्र में जस्ट ट्रांजिशन में आने वाली चुनौतियों पर विचार-विमर्श किया गया।

चर्चाओं में विभिन्न देशों से विभिन्न पहलुओं में सीखे गए सबक शामिल थे, जैसे कि संस्थागत शासन, भूमि और अवसंरचनात्मक संपत्ति का पुनरुत्पादन, दुनिया भर में की गई सफल पहलों के ज्ञान को साझा करने और सहयोग के माध्यम से तकनीकी और वित्तीय सहायता की सुविधा के लिए भी।

जैव ईंधन पर संगोष्ठी – संगोष्ठी ने वैश्विक जैव ईंधन गठबंधन बनाने सहित जैव ईंधन में सहयोग और प्रगति पर गठबंधन को मजबूत करने के माध्यम से नई तकनीकों सहित जैव ईंधन के विकास और तैनाती में तेजी लाने के तरीकों पर ध्यान केंद्रित किया।

 76 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *