प्रतियोगिता में दस राज्य के प्रतिभागी टीमो की 400 प्रतिभागी हुए शामिल
अजीत जयसवाल/पेटरवार (बोकारो)। पूर्वी सिंहभूम जिला मुख्यालय जमशेदपुर के एग्रिको खेल मैदान में 4 नवंबर को तारापुर स्कूल एग्रिको के तत्वावधान में प्रथम तीन दिवसीय सीआईएससीई राष्ट्रीय छात्र खो-खो चैंपियनशिप का शुभ उद्घघाटन किया गया।
इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि टाटा स्टील एक्सीलेंस सेंटर के प्रमुख मुकुल चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। ध्वजा रोहन उपरांत गुब्बारा भी उड़ाया गया। समारोह की मेजबानी कर रहे तारापुर स्कूल एवं उसके सहयोगी विद्यालयों केरल समाजन मॉडल स्कूल व गुलमोहर उच्च विद्यालय के लिए यह आयोजन मील का पत्थर साबित हुआ है।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मंच पर स्कूल की छात्राओं द्वारा कई आकर्षक प्रस्तुति एवं मुख्य अतिथि सहित अन्य आमंत्रित प्रतिनिधियों का बुके देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि एम चौधरी एवं प्राचार्या इशिता डे ने अपने संबोधन में प्रतिभागियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उनकी खेल भावना को सशक्त बनाए जाने पर बल दिया। इस दौरान आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, बिहार, झारखंड, कर्नाटक, तमिल, उतराखंड, महाराष्ट्र, गोवा सहित उत्तर भारत की लगभग 400 प्रतिभागी सहभागिता निभा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार यहां सम्मानित होने वाली प्राचार्यों में मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल की आशु तिवारी, दयानंद पब्लिक स्कूल की स्वर्णा मिश्रा, गुलमोहर उच्च विद्यालय व् जोनल को-ऑर्डिनेटर प्रीति सिंह, हिलटॉप स्कूल की उमा तिवारी, डीएसएम स्कूल फॉर एक्सीलेंस की गीता नायर, जेएच तारापुर की लता शरद आदि के नाम शामिल है। प्रथम बार इस प्रकार के आयोजन से संपूर्ण पूर्वी सिंहभूम जिला में हर्ष की लहर है।
234 total views, 1 views today