एस. पी. सक्सेना/बोकारो। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में बच्चों के सर्वागिंण विकास के लिए समय समय पर कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है, ताकि बच्चे प्रतियोगी बन सके। इसे लेकर सीबीएसई मान्यता प्राप्त डीएवी द्वारा समय समय पर अपने विद्यालयों में कार्यशाला का आयोजन किया जाता है।
इसी परिप्रेक्ष्य में बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल कथारा के समारोह हाल में सीबीएसई द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों का त्रिदिवसीय क्षमता वर्धन कार्यशाला का आयोजन किया गया। शुभारंभ 22 नवंबर को डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार ने विधिवत दीप प्रज्जवलित कर किया।
जानकारी के अनुसार डीएवी कथारा में 22 से 24 नवंबर तक चलनेवाले क्षमता वर्धन कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों से लगभग 70 की संख्या में शिक्षक, शिक्षिकाएंँ उपस्थित हुए। सीबीएसई माध्यम से संचालित विद्यालयों के शिक्षकों कुशल मार्गदर्शकों के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन के रूप में अनूप कुमार सिंह तथा डॉक्टर अनिल कुमार शामिल हैं।
इसका उद्देश्य बच्चों के शिक्षा को और अधिक बेहतर कैसे बनाया जा सकता है के लिए सीबीएसई समय-समय पर अपने द्वारा मान्यता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों के लिए कार्यशाला का आयोजन करती है।इस अवसर पर दीप प्रज्वलन डीएवी ढोरी के प्राचार्य सत्येंद्र कुमार, रिसोर्स पर्सन अनूप कुमार सिंह, डॉक्टर अनिल कुमार एवं डीएवी कथारा के प्राचार्य विपिन राय निदेशक के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने कार्यशाला में आए हुए सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का स्वागत किया।
कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यालयों के शिक्षकों में पिट्स मॉडर्न गोमियां, रॉयल ऑर्किड इंटरनेशनल स्कूल बरही, अग्रसेन डीएवी पब्लिक स्कूल भरेचनगर, सरस्वती शिशु मंदिर शामली, डीएवी पब्लिक स्कूल ललपनिया तथा बोधी इंटरनेशनल स्कूल गया के शिक्षक शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन सीसीए को-ऑर्डिनेटर बबलू दसौंधी के द्वारा किया गया। उक्त जानकारी डीएवी कथारा के शिक्षक एन. एल. मिश्रा तथा रंजीत सिंह ने संयुक्त रूप से दी।
158 total views, 1 views today