एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में डीएवी पब्लिक स्कूल सीसीएल कथारा में डीएवी सीएई की ओर से आयोजित तीन दिवसीय क्षमता-संवर्धन कार्यशाला का 27 मार्च को शुभारंभ किया गया। कथारा क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने विधिवत फीता काटकर कार्यशाला का उद्घाटन किया।
कार्यशाला का शुरुआत स्कूल में नव निर्मित स्टेज का उद्घाटन से किया गया। मुख्य अतिथि क्षेत्र के महाप्रबंधक ने फिर काटकर एवं श्रीफल अर्पण कर उद्घाटन किया। तत्पश्चात आर्य समाज के 150 वर्ष पूर्ण होने पर ॐ ध्वज को फहराया।
सेमिनार में बोकारो क्लस्टर के सात विभिन्न डीएवी विद्यालयों से 300 शिक्षक- शिक्षिकाए भाग ले रहे है। डीएवी सीएई नई दिल्ली से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर एवं रिसोर्स पर्सन शिक्षण के नए टिप्स देकर विभिन्न स्कूलों से आए शिक्षक, शिक्षिकाओं को आधुनिक तरीके से शिक्षण कार्य करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
आब्जर्वर के रूप में डीएवी स्वांग के प्राचार्या डी. बनर्जी, डीएवी इस्पात पब्लिक स्कूल 9 ई के प्राचार्य सुनील कुमार सिंहा, डीएवी ललपनिया के हेड मास्टर आकाश कुमार सिंहा, डीएवी सेक्टर 6 की हेडमिस्ट्रेस अनुराधा सिंह, डीएवी इस्पात पब्लिक विद्यालय 2 सी की प्रभारी मौसमी मल्लिक, डीएवी इस्पात विद्यालय पब्लिक 12 ई के प्रभारी योगेंद्र प्रसाद को नियुक्त किया गया है।
इस अवसर पर वेन्यू डायरेक्टर सह विद्यालय के प्राचार्य एवं बोकारो क्लस्टर हेड (एआरओ) बिपिन राय ने सभी प्रतिभागियों को इस आयोजन में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने इस प्रकार के आयोजनों को काफी लाभप्रद बताया। कहा कि इससे शिक्षक नए-नए शैक्षणिक तकनीक सीखते हैं और अध्यापन का कार्य और भी प्रभावशाली तरीके से करते हैं। इस आयोजन को सफल बनाने में संपूर्ण विद्यालय परिवार ने सक्रिय भूमिका निभाई। कार्यक्रम का संचालन सीसीए कोऑर्डिनेटर बी के दसौंधी ने किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षक पंकज कुमार, डॉ आर एस मिश्रा, रंजीत कुमार सिंह, नागेन्द्र प्रसाद, असित कुमार गोस्वामी, राकेश रंजन, शर्मिला ठाकुर, रेखा कुमारी ,धर्म शिक्षक टी. एम. पाठक, जयपाल साव, रितेश कुमार, मंतोष कुमार, शैलेंद्र कुमार, आराधना सिंह, सुजला के., कुमारी ज्योति, रंजीत सिंह, रंजीता पांडेय, संजय महतो, जय प्रकाश गिरी, आलोक कुमार सिंह, नीरज सिन्हा, सुधांशु यादव, विमलेश कुमार, अमरनाथ यादव, राहुल कुमार, ममता पात्रा, ओशिन, पुष्पांजलि राव, सुमन कुमारी, बबली कुमारी, राखी राणा, पूर्णिमा कुमारी, निकिता कुमारी, संगीत कुमार, अदीब अहमद, विकास कुमार, पिंटू दुबे, के. के. पांडेय, दीपक कुमार सिंह, शंकर तिवारी, अनिर्बान दास, आचार्य चंदन झा, लालाबाबू यादव, विजय वर्मा, शुभम कुमार, सुमन पांडेय, चंचल कुमार सहित विद्यालय के सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
63 total views, 3 views today