रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड में चल रहे तीन दिवसीय प्रखण्ड स्तरीय जीपीडीपी को लेकर प्रशिक्षण का 18 जनवरी को विधिवत समापन हो गया।
प्रखंड सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन पंचायती राज विभाग द्वारा किया गया, जिसका आज समापन हो गया। यह आयोजन बीते 16 जनवरी से 18 जनवरी तक किया गया था। जिसका मुख्य उद्देश्य ग्राम पंचायत को सम्पूर्ण विकास को लेकर जीपीडीपी के द्वारा विभिन प्रकार के योजनाओं के चयन को लेकर पंचायत सहजकर्ता दल को प्रशिक्षण देना था।
मौके पर प्रशिक्षक के रूप में वेद प्रकाश, मुखिया चांदना मिश्रा, सुप्रतीक शामिल थे। जिसमें 7 पंचायत दल के रहिवासी शामिल हुए। जिनमें पंचानन महतो, रूपा महतो, नरेंद्र महतो, उर्मिला देवी, अनिल कारदार , वीरेंद्र करमाली, झलकी देवी, विभा कुमारी, शुभम कुमार आदि शामिल थे।
44 total views, 1 views today