एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। विद्या भारती योजनानुसार बोकारो जिला के हद में कस्तूरबा श्रीविद्या निकेतन ढोरी में त्रिदिवसीय आचार्य कार्यशाला की शुरुआत 31 मार्च से की गयी। कार्यशाला का उद्धाटन संकुल स्तरीय संयोजक अमित कुमार सिंह, गणपति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के संरक्षक बृज बिहारी पांडेय, विद्यालय समिति के सचिव धीरज कुमार पांडेय एवं प्रधानाचार्य रण सुमन सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर मां सरस्वती, भारत माता एवं ओम पर पुष्पार्चन कर किया।
इस बाबत अमित कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यशाला आगामी नवीन सत्र के लिए वर्ष भर की योजनाओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा को लेकर आयोजित किया गया है। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक और दीदी जी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
बृज बिहारी पांडेय ने कहा कि आचार्य अपने दायित्वों को और बेहतर से समझें। उन्होंने कहा कि हमेशा कुछ न कुछ सीखते रहें और साझा भी करते रहें। सचिव धीरज कुमार पांडेय ने कार्यक्रम का प्रस्ताव देते हुए कहा कि हमारा लक्ष्य भैया- बहनो का सर्वांगीण विकास करना है।
उन्हें सभी विषयों की गुणवत्ता पूर्ण शिक्षक आचार्य द्वारा दिया जाए। कहा कि विद्यालय शिक्षा, व्यवहार एवं संस्कार का केंद्र होता है। प्राचार्य रण सुमन सिंह ने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों की गुणवत्ता बेहतर सोच पर निर्भर करती है। इसी से उनकी कार्यशीलता विकसित होती है। जिसका सीधा लाभ छात्रों को मिलता है और विद्यालय का विकास भी होता है।
95 total views, 10 views today