एस. पी. सक्सेना/पटना (बिहार)। अतुल्या आर्ट्स पटना द्वारा आयोजित तीन दिवसीय नाट्य समारोह आगाज़ नाट्य रंग महोत्सव में का गांधी मैदान पटना के पास कालिदास रंगालय हॉल में 5 मार्च को हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के साथ अन्य संगीत कार्यक्रमों का मंचन किया गया।
उक्त जानकारी कलाकार साझा संघ के सचिव मनीष महीवाल तथा अतुल्या आर्ट्स पटना के सचिव लाडली कुमारी ने संयुक्त रूप से दी।
उन्होंने बताया कि भगवान बुद्ध साई फाउंडेशन पटना के तत्वावधान में चल रहे इस कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत के प्रति दर्शकों का मनोरंजन करना और उनमें रुचि जगाना है।
साथ हीं संगीत के माध्यम से आमजनों में शांति, एकता और अखंडता लाना है। स्वर सागर अकादमी के निदेशक डॉक्टर अमृता (एमए, पीएचडी संगीत) ने मीडिया से आग्रह करते हुए कहा कि उक्त संगीत कार्यक्रम को समाचार पत्र के माध्यम से व्यापक कवरेज करें।
167 total views, 1 views today