प्रहरी संवाददाता/गोमियां (बोकारो)। असमय पिता की मृत्यु के बाद उनकी तीन बेटियां अनाथ हो गयी। अब उन अनाथ बेटियों को सहारे की सख्त जरूरत है। मृतक की आश्रितों ने टीटीपीएस प्रबंधन से न्याय की गुहार लगायी है।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में तुलबुल रहिवासी 47 वर्षीय नारायण प्रजापति लुगु बुरू आदिवासी मोटर परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड ललपनिया में चालक पद पर कार्यरत थे। बताया जाता है कि बीते 8 मार्च को कार्य के दौरान नारायण प्रजापति को ब्रेन हेमरेज हो गया, जिस कारण उनकी मौत हो गई।
बताया जाता है कि मृतक की पत्नी की मौत वर्षों पूर्व हो चुकी है। उनकी तीन बेटियां हैं और उनकी भरण-पोषण वही करते थे। पिता की मौत के बाद तीनों बेटियां अनाथ हो चुकी है। मृतक की एक बेटी के लिए टीटीपीएस ललपनिया प्रबंधन से भरण पोषण की मांग करते हुए रहिवासियों ने कई घंटे शव को सड़क पर रखकर गुहार लगायी।
रहिवासियों द्वारा कहा गया कि उनकी एक बेटी को योग्यता के अनुसार कार्य के लिए रखा जाए, ताकि उनका भरण पोषण और गुजारा संभव हो सके।
घटना की सूचना मिलते ही बोकारो जिला परिषद अध्यक्षा सुनीता देवी उक्त स्थल पर पहुंची। उनकी बेटियों को ढांढस बंधाया। वही रहिवासियों को प्रबंधन ने आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस पर विचार कर उनके आश्रितों को हर संभव मदद की जाएगी।
434 total views, 3 views today