सन्तोष कुमार झा/मुजफ्फरपुर(बिहार)। मुजफ्फरपुर में मोटरसाईकिल चोरी की घटना चरम पर है। आए दिन शहर में गाड़िया चोरी हो रही है। पुलिस भी अपराधियो की गिरफ्तारी के लिए सक्रिय है। इसी क्रम में 7 अक्टूबर (October) को ज़िले के सदर थाना के हद में गुप्त सूचना के आधार पर मोटरसाइकिल चोर गिरोह के तीन सदस्य को हथियार, कारतूस व चोरी की गाड़ी के साथ गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार बीते दिनों सदर थाना क्षेत्र से पिस्टल का भय दिखाकर मोटरसाइकिल छीन ली गई थी। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान कर रही थी। इस बीच सदर थानाध्यक्ष संजीव सिंह निराला को गुप्त सूचना मिली कि लूटी गई मोटरसाइकिल से तीन अपराधी हथियार के साथ लदौरा होते हुए गोबरसही के तरफ आ रहे है। थानाध्यक्ष निराला ने त्वरित कार्यवाई करते हुए टीम गठित किया। टीम के साथ सदर थानाध्यक्ष डुमरी पूल के पास पहुँच कर छिप कर अपराधियो के आने का इंतज़ार करने लगे। कुछ देर बाद अपराधी लूटे गए मोटरसाइकिल के साथ तेज़ी से आते दिखे। पुलिस के द्वारा अपराधियो को रुकने का इशारा किया गया। पुलिस को देखते ही अपराधी भागने लगे। जिसे थाना के पदाधिकारी व बल के सहयोग से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, तीन ज़िंदा कारतूस और लूटी गई मोटरसाइकिल जप्त किया गया। गिरफ्तार अपराधियो की पहचान सदर थाना क्षेत्र के डब्लू उर्फ नेपाली, विकास और गौरव उर्फ गिदरा के रूप में हुई है। पुलिस तीनो अपराधियो को जेल भेजने की कार्यवाई कर रही है। साथ ही तीनो अपराधियो का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है।
388 total views, 3 views today