प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। बोकारो-फुसरो मुख्य मार्ग पर फुसरो नया रोड (Fusro New Road) एलआईसी (LIC) कार्यालय के समीप 16 अक्टूबर की शाम 6 बजे भैस की टक्कर से बाइक सवार तांतरी निवासी गोपाल कर्मकार अपनी पत्नी सहित तीन बच्चों के साथ गिरकर घायल हो गया।
सड़क से गुजर रहे पिछरी निवासी संजय मल्लाह, विक्की महतो, भरत महतो, प्रताप सिंह व नया रोड निवासी रमेश स्वर्णकार ने सभी घायलो को बेरमो अनुमंडल अस्पताल फुसरो पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया।
बताया जाता है कि गोपाल कर्मकार अपने ससुराल चपरी से बाइक से अपने घर वापस लौट रहा था। इसी दौरान नया रोड के समीप खटाल लौट रहे भैस की झुंड ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे वह परिवार व् बच्चे सहित गिरकर घायल हो गया।
बता दें कि दामोदर नदी हिंदुस्तान पूल से रोजाना शाम को दर्जनों भैस चराकर मवेशी मालिक अपने खटाल फुसरो पटेल चौक व ढोरी पांच नम्बर धौड़ा वापस लौटते है। मवेशियों की वजह से आये दिन इस मार्ग पर बाइक सवार दुर्घटना ग्रस्त होते रहते है।
406 total views, 1 views today