बोकारो जिला को बनाया जायेगा बाल श्रम मुक्त जिला-शंकर रवानी
रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। जिला धावा दल द्वारा 9 जून को बाल श्रमिक मुक्ति अभियान के तहत बोकारो जिले में विशेष रेस्क्यू अभियान चलाया गया। उक्त अभियान के तहत बोकारो जिला के हद में दुग्दा इलाके में संचालित एक निजी होटल से तीन बाल श्रमिकों का रेस्क्यू किया गया। सभी बच्चों को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति के संरक्षण में रखा गया है।
इस अवसर पर जिला धावा दल सह बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष शंकर रवानी ने कहा कि बाल श्रम रोकने के लिए सभी विभागों को मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि बचपन बचाओ अभियान के तहत जून माह में बोकारो जिले में बाल श्रम मुक्ति को लेकर अभियान चलाया जा रहा है।
रवानी ने आगे कहा कि विमुक्त किए गए बाल श्रमिकों को मुख्य धारा से जोड़ा जाएगा एवं सभी हितधारको के सहयोग से बोकारो जिला को बाल श्रम मुक्त जिला बनाया जायेगा। रवानी ने कहा कि मुक्त किए गये बाल श्रमिको के नियोक्ताओं के विरोध पर करवाई श्रम विभाग के द्वारा किया जायेगा।
धावा दल में चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी (सीडब्लूसी) सदस्य प्रीति प्रसाद, श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बसंत नारायण महतो, अनिता झा, सहयोगिनी गौतम सागर, रवि कुमार, फुलेंद्र रविदास, चाइल्ड लाइन के सुभाष सिंह, दुग्धा थाना के मो. अंसारी आदि शामिल थे।
124 total views, 1 views today