विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में ललपनियाँ स्थित छरछरिया धाम के पास ऑटो चालक के चकमा देने के कारण बुलेट (Bullet) में सवार तीन युवक घायल हो गए। जिसमें दो की स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार 5 सितंबर की शाम करीब 4 बजे ललपनियाँ घूमने के दौरान बुलेट सवार तीन युवक वापस अपने घर की ओर लौट रहे थे। उसी वक्त छरछरिया धाम के समीप ऑटो चालक ने बुलेट सवार को चकमा दिया और वे रोड की दोनों ओर लगी बोर्ड के पिलर में जाकर टकरा गए।
उनमें से एक वही समीप के बने गड्ढे में भरे पानी में जा गिरा जबकि बुलेट सवार अन्य दो युवक रोड पर गिरे। बताया जाता है कि इस दौरान फुसरो के कुछ युवक अपने चार पहिया वाहन से ललपनियाँ आए थे।
उन्होंने जब रास्ते में घायलों को कराहते देखा तो तात्काल सभी को गोमियां स्थित मां शारदे सेवा सदन हॉस्पिटल में लाकर एडमिट करवाया और उनके परिजनों को इसकी सूचना दी। बताया जाता है कि दुर्घटना के बाद घटनास्थल से ऑटो चालक फरार हो चुका था।
चिकित्सकों के अनुसार फुसरो कारो निवासी संतोष कौशल और अभय कुमार की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए चिकित्सकों ने इन्हें रांची रेफर कर दिया एवं सुभाष नगर निवासी छोटू खतरे से बाहर बताया जा रहा है।
259 total views, 1 views today