तीन बोगी बुरी तरह क्षतिग्रस्त, दुर्घटना में रेलवे को लाखो की चपत
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद रेल मंडल के हद में सीसीएल के कथारा कोल वाशरी वाश कोल लोड करने जाने के क्रम में रेल रैक की चपेट में लोड रिजेक्ट ट्रक आने से तीन रेल बोगी बेपटरी हो गया।
जिससे रेलवे को लाखो की चपत लगने की संभावना है। घटना 5 फरवरी की दोपहर लगभग एक बजे की बतायी जा रही है। उक्त घटना में ट्रक चालक ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई। दुर्घटना में रेलवे का तीन बैगन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर बेपटरी हो गया है। समाचार प्रेषण तक उक्त रेल मार्ग जाम बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के कथारा कोल वाशरी परियोजना कार्यालय के निकट रेलवे क्रॉसिंग में 5 फरवरी की दोपहर लगभग एक बजे रेलवे रैक के खाली बॉक्स के धक्के से रिजेक्ट कोयले से लदी ट्रक के सामने चेचिस का हिस्सा एवं रेलवे के तीन खाली बॉक्स क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं ट्रक चालक बाल-बाल बच गया। घटना के बाद कथारा कोलियरी माइंस, वर्कशॉप एवं वाशरी परियोजना कार्यालय का आवागमन मार्ग पूरी तरह जाम हो गया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पिछले लगभग एक माह से कथारा वाशरी में रिजेक्ट कोयले एवं स्लरी रोड सेल किया जा रहा है, जिसमें खाली एवं लोड ट्रकों का वजन कराने के लिए रेलवे लाईन क्रॉसिंग पार कर ही काँटाघर आना-जाना पड़ता है। अन्य दिनों की भांति 19 डी लोडिंग प्वाइंट से रिजेक्ट कोयले को लोड कर ट्रक क्रमांक-JH09S/2138 आगे कई लोड ट्रकों के पीछे रेलवे क्रॉसिंग पार कर खड़ा था।
इसी बीच बोकारो स्टील सिटी वाश कोल ले जाने के लिए रेलवे का कई खाली बॉक्स को लेकर पीछे कथारा वाशरी लोडिंग पॉइंट बंकर ले जाने के लिए रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था। तभी अचानक खड़ी लोड ट्रक पीछे लुढककर बॉक्स में सट गया एवं उसके पीछे का कुंडी बॉक्स में फंसकर घसीटता हुआ कुछ दूरी तक चला गया। इस दौरान चालक तो किसी तरह कूदकर जान बचा लिया पर सामने ट्रक का चेचिस तथा रेलवे के तीन बॉक्स भी बेपटरी होकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
बताया जाता है कि घटना को देख रेलवे साइडिंग कर्मचारियों द्वारा घटना की सूचना रेलवे इंजन पायलट को देकर इंजन को रोकवाया गया। ट्रक मालिक जारंगडीह निवासी शर्दूल सिंह बताया जा रहा है।
इधर घटना की सूचना तत्काल स्थानीय प्रबंधन द्वारा कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह, जारंगडीह के स्टेशन मास्टर सुबास रंजन, गोमियां आरपीएफ प्रभारी विंध्याचल कुमार को दी गई। सभी सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे एवं वस्तु स्थिति की जानकारी ली।
इस संबंध में घटनास्थल पर उपस्थित मजदूर प्रतिनिधियों ने बताया कि कथारा वाशरी पीओ कार्यालय के निकट सुरक्षा गेट से रेलवे क्रॉसिंग काँटाघर तक सड़क मार्ग काफी सर्कट है। यह हमेशा अव्यवस्था कायम रहता है। वावजूद इसके प्रबंधन द्वारा हर दिन एक सौ से अधिक ट्रकों का कोटा देकर सेल चलाने का काम किया जा रहा है, जिससे आये दिन दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है। आज इसी का परिणाम रहा कि उक्त घटना घट गई।
इधर घटना के बाद पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी (सीपीआरओ) बीरेंद्र कुमार से घटना के बावत पुछे जाने पर उन्होंने जानकारी हासिल करने की बात कही।
घटना के बाद आगे की प्रक्रिया पर स्टेशन मास्टर सुबास रंजन ने बताया कि घटना से धनबाद डीआरएम कार्यालय को अवगत करा दिया गया है।
उच्च पदाधिकारियों द्वारा रेलवे क्रॉसिंग पर बेपटरी हुई खाली बॉक्स को हटाकर आने जाने वाले रास्ते को चालू करने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए गोमो से एआरटी वैन देर रात तक पहुँचकर रास्ते को चालू कर दिया जायगा। वहीं गोमियां आरपीएफ प्रभारी विंध्याचल कुमार ने बताया कि कथारा वाशरी कैंपस में घटना घटी है। इसकी सारी जवाबदेही कथारा वाशरी प्रबंधन को है।
आरपीएफ रेलवे सेफ्टी देखरेख के लिए पहुंची है। उधर जब इस संबंध में साइडिंग इंचार्ज सह सेल्स पदाधिकारी विक्रम कुमार से मोबाइल पर संपर्क किया गया तो मोबाइल रिसीव नहीं करने पर पीओ विजय कुमार से पुछे जाने पर उन्होंने घटना को दुःखद बताया। साथ हीं कहा कि इसकी जांच पड़ताल की जा रही है।
इसके बाद ही आगे की करवाई की जायेगी। वहीं परियोजना के विक्रय पदाधिकारी विक्रम कुमार को रिजेक्ट एवं स्लरी खड़ी लोडिंग ट्रकों को कांटा कराकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर छोड़ने का निर्देश दे दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक रेलवे क्रॉसिंग सड़क मार्ग ठप्प है।
216 total views, 1 views today