प्रहरी संवाददाता/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ करोज़ मोड धर्मशाला स्थित संजय मोटर पार्ट्स दुकान में 16 अप्रैल को अचानक दिन दो बजे के करीब आग लग गई। अगलगी से दुकान में रखे पार्ट्स सहित तीन बाइक भी जल गया।
इस संबंध में मोटर पार्ट्स दुकान (Motor Parts Shop Owner) के मालिक संजय लहेरी ने बताया कि दोपहर एक बजे के करीब दुकान का शटर गिराकर खाना खाने अपने घर चला गया। इसी बीच दोपहर के दो बजे के करीब अचानक दुकान से आग की लपटे बाहर निकलने की सूचना मिली।
उक्त दुकान के अगल बगल के दुकानदारों ने दुकान के संचालक को फोन से संपर्क करके बताया। सूचना मिलते ही दुकान संचालक लाहेरी दुकान पहुंचकर शटर को खोल कर आग को बुझाने का प्रयास किया। तब तक दुकान में मोटर पार्ट्स एवं कस्टमर की तीन बाइक पूरी तरह से जलकर राख हो गया था।
मोटर पार्ट्स के संचालक दुकान में आग लगने का कारण बताने से इंकार कर रहा है। लहेरी के अनुसार मेरे दुकान में बिजली का कोई कनेक्शन नहीं है। आग कैसे लगी हमें नहीं पता है। आग से जले दुकान में रखे मोटर पार्ट्स एवं तीन बाइक की कीमत दो लाख के लगभग बताई जा रही है।
572 total views, 1 views today