घायलों में एक की हालत चिंता जनक
प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। गिरिडीह जिला के हद में बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड गोपालडीह मोड़ के समीप 4 फरवरी को हुए सड़क दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना देर शाम साढ़े छह बजे की बतायी जा रही है।
घटना के बाबत बताया जाता है कि बगोदर से डुमरी की ओर जा रही एक बाईक पर तीन युवक सड़क पार कर रहे थे, तभी बाइक सवार को अनियंत्रित टैंकर ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे बाइक सवार तीनों सड़क पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गये। घटना के बाद स्थानीय रहिवासियों की भीड़ जुट गयी।
घटना स्थल पर मौजूद स्थानीय मुखिया पति टेकलाल चौधरी ने घायलों को डुमरी स्थित मीना जेनरल अस्पताल पहुँचाया। प्रथामिक उपचार के बाद सभी घायलों को धनबाद स्थित पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वही दोषी वाहन को भी ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ लिया गया। इधर घटना की सूचना बगोदर पुलिस को भी दी गयी।
घायलों में गिरिडीह जिला के हद में पीरटांड़ थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव के 42 वर्षीय सीता राम मुर्मू, 39 वर्षीय रामसालो हेम्ब्रम तथा 44 वर्षीय गोपी हाँसदा बताया जा रहा है। घायलों में एक की हालत चिंताजनक बतायी जा रही है।
166 total views, 1 views today