प्रहरी संवाददाता/बगोदर (गिरिडीह)। बगोदर थाना (Bagodar Police Station) के हद में घाघरा इंटर साइंस कॉलेज के पास एनएच दो पर अनियंत्रित हाईवा ने बाइक सवार को पीछे से ठोकर मार दी।
जिससे बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल युवको को स्थानीय प्रशासन की मदद से बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया।
घटना में घायलों की पहचान बगोदर थाना क्षेत्र के खेतको गांव के पंकज कुमार, पवन कुमार तथा आशीष कुमार के रूप में हुई है। घटना को लेकर बताया जाता है कि बगोदर की ओर से सीडी डिलक्स बाइक में सवार होकर सभी युवक खेतको अपना घर जाने के दौरान घाघरा इंटर सांइस कॉलेज मोड़ के पास अनियंत्रित हाइवा ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया।
जिससे बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। जिसमें एक युवक की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। उधर हाइवा को बगोदर पुलिस ने जब्त कर लिया। जबकि बाइक बुरी तरह से झतिग्रस्त हो चुकी है।
347 total views, 1 views today