गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिले में डेंगू का कहर बेकाबू होने लगा है। नगर परिषद हाजीपुर का पूरा क्षेत्र, हर मोहल्ले में डेंगू से हजारों की संख्या में रहिवासी पीड़ित है। जिले का एकमात्र सदर अस्पताल हाजीपुर में मरीजो के लिये भीड़ नही है।
सरकारी आँकड़ो में मरीजो की संख्या 100 से ऊपर बताई जा रही है, जबकि हाजीपुर के सैकड़ो रहिवासी निजी चिकित्सक या नीजी अस्पताल में अपना इलाज करा रहे हैं।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों की लापरवाही और नगर परिषद की अकर्मण्यता की वजह से वर्षात बाद नाले की सफाई नही हुई, जिस वजह से डेंगू का मच्छर पनपा। डेंगू के रोकथाम के लिए सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयास नाकाफी है।
जनप्रतिनिधियों की लापरवाही के बीच हाजीपुर शहर के कुछ सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा डेंगू के रोक थाम के लिए किये जा रहे प्रयासों से कुछ आशा की किरण जगी है।
सामाजिक कार्यकर्ता निशांत गांधी, ज्योत्स्ना कुमारी, कुंदन यादव, रक्तवीर प्रवीण कुमार आदि द्वारा हाजीपुर शहर में अपने खुद की खरीद की गई फॉगिंग मशीन और दवा से डेंगू के मच्छरों को मारने के लिये पूरे शहर में दवा का छिड़काव कराया जा रहा है।
हाजीपुर शहर के आजाद मेडिकल हाल के मालिक आजाद भाई की मौत डेंगू से बीते 26 अक्टूबर को हो गई है। इसके अलावा और कई गम्भीर मरीज अस्पतालों में भर्ती हैं।
वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के मोहल्ला हथसारगंज वार्ड नम्बर एक की सामाजिक कार्यकर्ता ज्योत्स्ना कुमारी पूरे वार्ड क्षेत्र में डेंगू के मच्छरों को मारने की दवा का छिड़काव करवा चुकी है।
बताया जाता है कि, 28 अक्टूबर को हाजीपुर का मुख्य मोहल्ला अनवरपुर, गांधी आश्रम में भी सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार द्वारा निजी फॉगिंग मशीन से डेंगू के मच्छरों को मरने के लिये फॉगिंग की शुरुआत किया गया।
इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अनीश गांधी, ज्योत्स्ना कुमारी, कुंदन यादव, रक्तवीर प्रवीण कुमार, अधिवक्ता जी. पी. सिंह सहित निशांत गांधी की पूरी टीम मौजूद थी। यहां ज्योत्स्ना कुमारी ने कहा कि डेंगू का कहर सबसे ज्यादा दलित बस्तियों में है।
उनके आग्रह पर आज फॉगिंग की शुरूआत गांधी आश्रम के पासवान टोली से की गई। अगले दिन 29 अक्टूबर को कार्यकर्ताओं का लक्ष्य पूरे स्टेशन एरिया अनवरपुर में फॉगिंग करने का है। इन कार्यकर्ताओं द्वारा समाज हित मे किये जा रहे कार्य जनता को जाति धर्म पर ठगनेवाले जनप्रतिनिधियों के मुंह पर एक करारा तमाचा है।
346 total views, 1 views today