अपनी मांंय, माटी व् संस्कृति को भूलाया नही जा सकता-मंत्री पुत्र
रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। मकर संक्राति के तीसरे दिन लगने वाले बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के मंजूरा स्थित टुंगरी मेला में 17 जनवरी को आसपास के कई गांवों के हजारों श्रद्धालुओं की हुजूम उमड़ पड़ी। मेले में टुसू चौड़ल लिये युवक -युवितयां बाजे-गाजे के साथ नाचते गाते पंहुचे। जिससे प्रकृति के गोद में बसे टुंगरी मेला का सौंदर्य देखते ही बन रहा था।
इस दौरान श्रद्धालुओं ने मेले का भरपूर आनंद उठाया। श्रद्वालुओं ने मेला परिसर स्थित मंदिर व अन्य प्रतिमाओं के समक्ष मत्था भी टेका।वहीं टुसू प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले टीम को मेला कमेटी द्वारा पुरस्कृत किया गया। उक्त मेले में सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री योगेन्द्र प्रसाद महतो के पुत्र विनय कपूर, पूर्व विधायक डॉ लंबोदर महतो, जिप सदस्य अमरदीप महाराज भी पहुंचे ओर मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।
इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता तथा उत्पाद एवं मद्य निषेध मंत्री पुत्र विनय कपूर ने कहा कि रामलखन टुंगरी ऐतिहासिक व धार्मिक आस्था का केंद्र भी है। अपनी मांंय, माटी व संस्कृति को भूलाया नही जा सकता। इस स्थल को पर्यटन स्थल का दर्जा दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि टूसू व झुमर गीतों में झारखंड की परंपरा व प्रथा की झलक दिखता है। टूसू झारखंडी संस्कृति का प्रतीक है।
झुमर नृत्य व गीतों की हर नेग नियम धान, किसान व प्रकृति से जृड़ी हुई है। कहा कि अपनी परपंरा और प्रथा को हमेशा जिवित रखना चाहिए। मौके पर मंत्री के आप्त सचिव उमेश महतो, कृष्णा महतो, मुकेश महतो, वंशी महतो, राजेन्द्र महतो, पुसू घांसी, रविशंकर मेहता, करमु घांसी, द्वारिका महतो, शिशुपाल महतो, संजय महतो, सिकंदर कपरदार आदि मेला कमेटी के सभी पदाधिकारीगन मौजूद थे।
67 total views, 1 views today