एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। मोहर्रम के अवसर पर बोकारो जिला के हद में करगली बाजार केंद्रीय अखाड़ा कमेटी को ओर से बीते 17 जुलाई की देर शाम अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान केंद्रीय अखाड़ा ने बेहतर खेल दिखाने पर सभी अखाड़ा कमेटी के खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
जानकारी के अनुसार मोहर्रम पर बेहतर खेल प्रदर्शन में प्रथम पुरस्कार अमलो बस्ती, द्वितीय पुरस्कार कौमी एकता कमिटी खानकाह सुभाषनगर, तृतीय पुरस्कार रजा नगर पुराना बीडीओ ऑफिस व चतुर्थ पुरस्कार सदर व न्यू इमामबाड़ा करगली बाजार के खिलाड़ी को दिया गया। यहां मुख्य अतिथि गिरिडीह के पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय द्वारा 1000-1000 रूपए नगद राशि देकर खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया।
मौके पर छेदी नोनिया, योगेश तिवारी, बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार, शिवनंदन चौहान, विजय सिंह, जयराम सिंह, उत्तम सिंह, गणेश मल्लाह, दिनेश सिंह, भोलू खान, आबिद हुसैन, परवेज अख्तर आदि उपस्थित थे।
156 total views, 1 views today