एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के पांच नंबर से ऑटो (Auto) में रात के अंधेरे में कोयला चोरी का धंधा जोर-शोर से चलाया जा रहा है।
यह धंधा अमलो रेलवे साइडिंग के निकट से चल रहा है। जिसे कथित पत्रकार के संरक्षण में चलाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते 8 अगस्त की रात्रि अमलो रेलवे साइडिंग के निकट ऑटो में अवैध कोयला लादकर ले जाया जा रहा था। जिसे सुरक्षा गार्डो ने धर दबोचा।
कोयला टपाने वाला धंधेबाज ने कथित उक्त दो पत्रकार कहने वालों को इसकी सूचना दे दी। सूचना मिलते ही रात्रि में ही अपने को पत्रकार कहने वाले पहुंच गए और सुरक्षा गार्डों को कोयला सहित ऑटो छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाने लगे।
सुरक्षा अधिकारी छोड़ने को तैयार नहीं थे। हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद दाल गलता न देख एक ऊपर के सुरक्षा अधिकारी को अपने को पत्रकार कहने वालों ने फोन कर कोयला सहित ऑटो को छोड़ने के लिए राजी कर लिया।
रात में ही अवैध कोयला सहित ऑटो को छोड़ दिया गया। कोयला छोड़ने के आदेश से सुरक्षा अधिकारी और गार्ड काफी आत्मग्लानि महसूस कर रहे हैं। खबर के मुताबिक वे (कथित पत्रकार) और भी कई बार अवैध कोयला सहित वाहनों को छुड़ा चुके हैं।
243 total views, 1 views today