रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला भाजपा द्वारा गांव चलो अभियान के तहत कसमार प्रखंड के हद में दीवाल लेखन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह भाजपा के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण नायक उपस्थित हुए और भाजपा गांव चलो अभियान के तहत सभी शक्ति केंद्र के अंतर्गत गांव के बूथ में भाजपा कार्यकर्ता प्रवास कर केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी तथा लाभुको से मिलकर फिर से तीसरी बार मोदी सरकार बनाने का आह्वान किया। नायक अबकी बार 400 पार फिर से मोदी सरकार का स्लोगन दीवाल में पेंटिंग कर के कर रहे है।
मौके पर भाजपा कसमार प्रखंड अध्यक्ष राजेश पांडेय, कार्यक्रम प्रभारी अनिल स्वर्णकार, परमेश्वर नायक, रामलाल ठाकुर, प्रताप सिंह, भवानी मुखर्जी, अजय ठाकुर, चंद्रशेखर जयसवाल, जनार्दन प्रजापति,सहित दर्जनों भाजपा समर्थक उपस्थित थे।
101 total views, 1 views today