कार्यालय संवाददाता/मुंबई। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत 5 लाख से अधिक कारीगरों को ग्रामीणोद्योग विकास और खादी विकास के जरिये लाभ पहुंचाने की योजना है। केवीआईसी द्वारा मुंबई स्थित मुख्यालय पर ‘मेगा वितरण’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया, इस आयोजन में देशभर में 16,377 उपकरण, मशीनें और टूलकिट्स का वितरण वर्चुअल माध्यम से किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणोद्योग विकास योजना, खादी विकास योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (PMEGP) के तहत 5 लाख से अधिक कारीगरों और लाभार्थियों को लाभ हुआ। केवीआईसी के अध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा PMEGP योजना के तहत 14,456 नए यूनिट्स को 469 करोड़ रुपये का मार्जिन मनी सब्सिडी का वितरण किया गया, जिससे 1,59,016 नए रोजगार अवसर सृजित होंगे। ऑनलाइन माध्यम से 5000 नए PMEGP यूनिट्स, 44 नवीनीकरण किए गए खादी भवन और देशभर में 750 खादी कार्यशालाओं का उद्घाटन किया गया। कुल मिलाकर, 1,440 कारीगरों को इस कार्यशाला से लाभ होगा।
Tegs: #This-scheme-of-prime-minister-will-create-1-5-crore-jobs
31 total views, 9 views today