विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झरिया के 30 वर्षीय अधेड़ की खिजुरिया तालाब में डूबने से मौत हो गयी। मृतक छह दिनों से गोमियां स्थित एसके कॉफी हाउस में कार्यरत था।
जानकारी के अनुसार गोमियां प्रखंड के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित खिजुरिया अहरा तालाब में डूबने से झरिया रहिवासी इन्द्र सिंह का पुत्र 30 वर्षीय अधेड़ बित्तू सिंह की मौत हो गई है।
मौके पर गोमियां थाना के सहायक अवर निरीक्षक अहमद अली खान दल बल के साथ पहुंचकर मृतक को स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने जांचोपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अंत्यपरीक्षण हेतु अनुमंडलीय अस्पताल तेनुघाट भेज दिया है।
बताया जाता है कि, मृतक गोमियां मोड़ स्थित एसके कॉफी हाउस में काम करता था। वह 7 नवंबर को लगभग दिन के 12 बजे तालाब नहाने गया था, जहां गहरे पानी मे डूबने से उसकी मौत हो गई।
उसे तालाब में डूबते देख कुछ महिलाओं ने हो-हल्ला मचाया। महिलाओं के द्वारा हो-हल्ला मचाने से आसपास के रहिवासी तालाब में छलांग लगाते हुए उसे बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
इस संबंध में एसके कॉफी दुकान के मुंशी लव नाथ तिवारी ने कहा कि वह दुकान से बोल कर गया था कि कपड़ा लेने के लिए अपने घर जाएगा। जब मैं दुकान आया तो किसी ने आकर कहा कि दुकान का स्टाफ तालाब में डूब कर मर चुका है, तब मुझे इस बात की जानकारी हुई। वही स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने बताया कि जिसे लाया गया था वह पहले से ही मृत था।
266 total views, 1 views today