प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। आसन्न डुमरी विधानसभा उप चुनाव को देखते हुए बोकारो के सहायक आयुक्त उत्पाद के निर्देश पर 23 अगस्त की शाम पेटरवार थाना क्षेत्र के चलकरी गांव के निकट अवैध शराब चूलाई के अड्डों पर उत्पाद विभाग की टीम ने औचक छापेमारी किया। छापेमारी के दौरान एक दर्जन अवैध शराब भट्ठों को ध्वस्त किया गया।
जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग द्वारा की गयी छापामारी के दौरान मौके पर जल मिश्रित 3000 किलोग्राम (तीस क्विंटल) जावा महुआ को विनष्ट किया गया। साथ हीं 245 लीटर चुलाई गई अवैध महुआ शराब भी जब्त किया गया।उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत फरार कई धंधेबाजों के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है।
छापेमारी दल में उत्पाद निरीक्षक सदर सह बेरमो संजीत देव सहित अवर निरीक्षक सदर कृष्णा प्रजापति,अवर निरीक्षक बेरमो मो. गुरफान, अवर निरीक्षक चंद्रपुरा दीपिका कुमारी सहित उत्पाद विभाग के सिपाही, गृहरक्षक आदि शामिल थे।
143 total views, 1 views today