प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते 24 मार्च की रात होलिका दहन के बाद 25 मार्च को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड क्षेत्र में मात्र 30 फीसदी रहिवासियों को हुड़दूंगी होली खेलते देखा गया। दूसरे दिन 26 मार्च को रहेगी होली की धूम।
हालांकि, होली के अवसर पर हर तरफ का सड़क मार्ग एवं बाजार की दुकानें लगभग बंद रही। शहरी से ग्रामीण क्षेत्रों में कई युवकों का समूह को कीचड़ में लेटते, कुर्ता, गंजी फाड़ते हुड़दंगी पूर्ण शरारत करते देखा गया। क्षेत्र के अधिकांश घरों में परिवारिक परिवेश में रंग, अबीर से शांतिपूर्ण ढंग से होली खेलते देखा गया।
जानकारी के अनुसार बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के जैनामोड़ चौक, तुपकडीह, तांतरी तथा बेरमो प्रखंड के फुसरो की सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा। इस अवसर पर सीसीएल के धोरी महाप्रबंधक एमके अग्रवाल के आवास पर 25 मार्च को होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिसमें क्षेत्र के अधिकारी, यूनियन नेता, पत्रकार आदि आयोजन में शामिल हुए। महाप्रबंधक अग्रवाल ने सबों से बारी बारी से अबीर, गुलाल लगाकर होली खेले। इस दौरान सभी ने कई व्यंजनों का अल्पाहार उपरांत भोजन भी ग्रहण किया।
135 total views, 1 views today