हरिहरात्मक महायज्ञ को लेकर तैयारी समिति की तीसरी बैठक संपन्न

हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेला प्रांगण में होगा अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन

अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला परिसर में 9 दिवसीय ग्यारह कुंडीय महायज्ञ का शुभारंभ आगामी वर्ष 2024 के 25 फरवरी को होगा, यज्ञ 6 मार्च तक चलेगा। इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय संत सम्मेलन का भव्य आयोजन होगा, जिसमें देश और विदेश के धर्माचार्य शामिल होंगे।

बाबा हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति के अध्यक्ष जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी गुप्तेश्वर पांडेय महाराज एवं लोक सेवा आश्रम के व्यवस्थापक बिहार प्रदेश उदासीन महामंडल के अध्यक्ष संत बाबा विष्णु दास उदासीन उर्फ मौनी बाबा की उपस्थिति और मार्गदर्शन में 6 दिसंबर को महायज्ञ आयोजन समिति की तीसरी बैठक में सर्वसम्मति से उपरोक्त निर्णय लिया गया।

बाबा हरिहरनाथ मंदिर के सत्संग भवन में चंदन है इस देश की माटी तपोभूमि हर ग्राम है, हर बाला देवी की प्रतिमा, बच्चा बच्चा राम है के समवेत गान के साथ बिहार के पूर्व डीजीपी जगद्गुरु गुप्तेश्वर पांडेय महाराज की अध्यक्षता में 6 दिसम्बर की संध्या में आयोजित बैठक में हरिहरात्मक महायज्ञ तैयारी समिति की विभिन्न समितियों का गठन कर उसकी जिम्मेवारी बांट दी गई।

इस बैठक में सर्वप्रथम हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच के संस्थापक अनिल सिंह ने विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि बाबा हरिहरनाथ की कृपा से यज्ञ पूर्ण सफल होगा। एक एक व्यक्ति का सहयोग रहेगा। बैठक को जगद्गुरु गुप्तेश्वर पांडेय महाराज, संत विष्णुदास उदासीन उर्फ मौनी बाबा, सुधीर कुमार सिंह टुट्टू, ज्ञानेन्द्र सिंह टुनटुन, आशुतोष कुमार, विनोद सिंह यादव आदि ने भी यज्ञ की सुचारू तैयारी पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।

समाजसेवी सुधीर कुमार सिंह टुट्टू ने इस अवसर पर यज्ञ के लिए 108 बांस और 25 हजार रुपए की राशि यज्ञ समिति को दान करने की घोषणा की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महायज्ञ का ध्वजारोहण अगले वर्ष 28 जनवरी को होगा। इसी दिन नगर परिभ्रमण का कार्यक्रम भी आयोजित है।

ध्वजारोहण के दिन से ही यज्ञ के प्रारंभ होने के दिन तक सत्संग आदि चलेगा। यज्ञ अवधि के 9 दिनों तक यज्ञ स्थल के पास बने पंडाल में प्रतिदिन प्रवचन, सत्संग का आयोजन होगा, जिसका दायित्व बिहार प्रदेश हिंदू जागरण मंच के संयोजक विनोद सिंह यादव के जिम्में सौंपा गया। जबकि यज्ञ आरंभ होने के पहले कलश यात्रा का नेतृत्व धर्म जागरण के प्रदेश संयोजक डॉ अवधेश कुमार करेंगे।

यज्ञ मीडिया समिति के संयोजक अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह बनाए गए। कथा सत्संग समिति के संयोजक हरिहरनाथ मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशीलचंद्र शास्त्री बनाए गए। साफ सफाई और स्वास्थ्य समिति में हरिहर क्षेत्र जनजागरण मंच के अनिल सिंह, अधिवक्ता डॉ नवल कुमार सिंह, नगर पंचायत अध्यक्ष अजय साह को जिम्मेवारी सौंपी गई।

इस यज्ञ में हरिहरक्षेत्र जनजागरण मंच क्लीन सोनपुर, ग्रीन सोनपुर, दुर्गा पूजा, सरस्वती पूजा समितियों की भागीदारी रहेगी। इस मौके पर राजकिशोर सिंह, मुनमुन आदि बड़ी संख्या में धर्म पीपासु मौजूद थे।

अभूतपूर्व फैसला: हरिहरात्मक महायज्ञ के अध्यक्ष होंगे बाबा हरिहर नाथ

हरिहरक्षेत्र सोनपुर मेला प्रांगण में आगामी वर्ष के फरवरी माह में शुरू होनेवाले द्वितीय श्रीहरिहरात्मक महायज्ञ के अध्यक्ष बाबा हरिहरनाथ होंगे। यह अद्भुत और अभूतपूर्व निर्णय सर्वसम्मति से हरिहरात्मक महायज्ञ समिति की तृतीय बैठक में ही लिया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी गुप्तेश्वर पांडेय महाराज के प्रस्ताव पर सर्वसम्मति से हाथ उठाकर इसका समर्थन किया गया।

यज्ञ के संरक्षक मंडल में श्रीगजेंद्र मोक्ष देवस्थानम दिव्य देश पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य, संत विष्णुदास उदासीन सहित अन्य संत महात्मा होंगे। शेष जितने भी यज्ञ से जुड़े हैं वे यज्ञ समिति प्रतिनिधि होंगे। बैठक में बताया गया कि अनुमानतः यज्ञ के अवसर पर प्रतिदिन 10 हजार श्रद्धालु भोजन करेंगे।

 166 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *