दिवंगत राधानाथ शिक्षा और समाजिक व्यक्तित्व के धनी थे-पूर्व विधायक
प्रहरी संवाददाता/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरीडीह प्रखंड के गांगजोरी पंचायत रहिवासी शिक्षाविद और समाजसेवी स्वर्गीय राधानाथ महतो की तृतीय पुण्यतिथि श्रद्धांजलि सभा के रूप में 13 जनवरी को मनाई गई।
इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि बेरमो के पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल ने स्व. महतो के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। पूर्व विधायक ने कहा कि दिवंगत ने अपने सातवें दशक के जीवन काल तक शिक्षा के क्षेत्र में विभिन्न शैक्षणिक पदों को सुशोभित कर शिक्षा के क्षेत्र में विकास का काम किया। समाजसेवी के रुप में काम करते हुए वे व्यक्तित्व के धनी थे। सामाजिक क्षेत्र में अपूर्णीय कार्यों कर आमजनों के बीच में काम किया। वे सरल स्वभाव, कठिन संघर्षों को मात देकर आगे बढ़ते रहे। इनके आर्दश पर चलते हुए काम करने की जरूरत है।
श्रद्धांजलि सभा में मुख्य रूप से दिवंगत के सुपुत्र प्रकाश कुमार महतो, माता कविता देवी, पुत्री गीता देवी, आकाश दीप, अंकिता कुमारी, धर्मेन्द्र कुमार के साथ साथ गांगजोरी पंचायत के मुखिया अंजू देवी, मुखिया पति धीरेंद्र महतो, जदयू बोकारो जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार महतो, सुभाष चन्द्र प्रजापति, डॉ सुशील कुमार, शेखर कुमार प्रजापति, समाजसेवी जीवन जगरनाथ, हीरालाल महतो, परितोष प्रजापति, मुकेश कुमार महतो, प्रवीण कुमार, शांझू देवी, सुजीत प्रजापति, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष पंकज मरांडी सहित उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिका एवं ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
36 total views, 4 views today