एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। हमारे देश के चोर किसी से कम नहीं है। वे अगर ठान ले तो कहीं भी और किसी भी समय बड़े से बड़ा ओहदेदार के सामान तक पर भी हांथ साफ करने से परहेज नहीं करते है। चाहे वह कोई मंत्री हो या वर्दीवाला अथवा सुरक्षा बलों का वाहन हीं क्यों न हो। चोरो के लिए कुछ भी असंभव नहीं है।
बोकारो जिला के हद में चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के कारिपानी में एक अगस्त को घटित चोरी की घटना ने चोरो के बढ़े हौसलों की बुलंदी को जाहिर कर रहा है। बताया जाता है कि सीसीएल ढ़ोरी क्षेत्र के कारीपानी स्थित सीआईएसएफ कैंप के बाहर खड़े 407 वाहन को चोर उड़ा ले गए।
वाहन मालिक ओम शंकर सिंह ने बताया कि वाहन चोरी के बाद खोजबीन करने पर दो-तीन किलोमीटर दूर एक गढ्ढे में उनका चोरी गया 407 वाहन गिरा मिला। कहा कि वाहन की भारी नुकसान हुई है। सीआईएसएफ के प्रयास से गाड़ी बरामद करने में सफलता मिली है। बरामद वाहन को जेसीबी की मदद से गढ्ढे से निकाल ली गई है।
159 total views, 1 views today