एस. पी. सक्सेना/बोकारो। लोहा तस्करों की सक्रियता इन दिनों इतनी अधिक बढ़ गई है कि पुलिस व सुरक्षाकर्मियों के लाख प्रयासों के बाद भी हुए वे अपने मकसद में कामयाब हो जा रहे हैं। हालांकि कभी कभार चोरों द्वारा की गई गलतियों के कारण ही चोरी गया सामग्री बरामद की जा रही है। ऐसा ही एक वाक्या 22 जुलाई की अहले सुबह घटित हुआ, जिसमें चोरों द्वारा चोरी कर रेलवे ट्रैक पर जमा किया गया लौह सामग्री को सूचना के बाद सुरक्षा बलों तथा पुलिस प्रशासन द्वारा बरामद किया गया।
जानकारी के अनुसार लोहा तस्करों के लिए सेफ जोन बन चुका बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र का आसनापानी स्थित बंद कैप्टिव पावर प्लांट से बीते 21 जुलाई की देर रात्रि लोहा चोरों ने प्लांट के भीतर से लौह सामग्री चोरी कर बगल के जारंगडीह कथारा वाशरी रेलवे ट्रैक पर जमा कर दिया गया। इस दौरान उक्त रेल मार्ग से कथारा वाशरी लोडिंग के लिए जा रहे रेल रैक के पायलट की नजर उक्त लौह सामग्रियों पर पड़ा।
पायलट ने तत्काल इसकी सूचना जारंगडीह रेलवे स्टेशन को दी। स्टेशन प्रबंधन के निर्देश पर रेलवे पायलट द्वारा कथारा वाशरी पीओ को रेलवे ट्रैक पर लोहा रखे जाने की जानकारी दी गई। पीओ विजय कुमार द्वारा उनके कार्य क्षेत्र से बाहर बताते हुए कथारा ओपी तथा क्षेत्रीय सुरक्षा बल को इसकी सूचना दी गई। सूचना पाकर कथारा ओपी प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह दलबल के साथ उक्त स्थल पर पहुंचे। इस दौरान सीसीएल कथारा क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील गुप्ता भी सुरक्षा टीम को लेकर सीपीपी के समीप पहुंचकर लौह सामग्री बरामद कर लिया।
क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी गुप्ता के अनुसार बरामद लौह सामग्री को चोरों द्वारा चोरी कर रखा गया था। क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी ने बताया कि बरामद लौह सामग्री एक टन से अधिक था। जिसमें लोहे का एंगल, प्लेट, छड़ आदि शामिल है।
उन्होंने बताया कि सुरक्षा दल एवं कथारा ओपी पुलिस के सहयोग से ट्रैक्टर की मदद से बरामद लौह सामग्री को महाप्रबंधक कार्यालय लाकर रखा गया है। मौके पर सीसीएल कथारा क्षेत्र के वरीय सुरक्षा गार्ड राजेंद्र साव, राज कुमार, देवांशु कुमार, संजय कुमार दास सहित झारखंड गृह रक्षा सशस्त्र बल के जवान उपस्थित थे।
222 total views, 1 views today