विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। कहा जाता है कि कलियुग में कुछ भी असंभव नहीं। क्या मंदिर, क्या मस्जिद सुरक्षित कोई नहीं है। और तो और अब शिव मंदिर की घंटी और त्रिशूल भी सुरक्षित नही रह गया है। घंटी को चोर ले जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार बीते एक नवंबर की देर रात्रि गोमियां थाना के हद में पलिहारी गुरुडीह पंचायत स्थित भगत अहरा तालाब के समीप सैकड़ों वर्ष पुरानी शिव मंदिर से चोरों ने मंदिर की घंटी और त्रिशूल को चुरा ले गए।
आए दिन चोरी की घटना से रहिवासियों में भय का माहौल है। बताया जाता हैं कि दीपावली और छठ पूजा के बीच क्षेत्र में अभी तक आधा दर्जन चोरियां हो चुकी है। लगातार हो रही चोरी की घटना से रहिवासियों में रोष भी है।
इस संबंध में जिप सदस्य डॉ सुरेंद्र राज ने 2 नवंबर को चोरी स्थल का दौरा के क्रम में कहा कि असामाजिक तत्व के लोग यह कार्य कर रहे हैं, जो काफी निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मंदिर की घंटी और त्रिशूल को चुराना बहुत ही शर्म की बात है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द उन चोरों को पकड़ कर सलाखों के पीछे भेजने का कार्य करें।
इस संबंध में गोमियां थाना प्रभारी राजेश रंजन ने कहा कि मंदिर में चोरी की घटना अपराधिक तत्वों के लोगों ने की है। उन्होंने जल्द से जल्द इस मामले की छानबीन कर चोरी गये सामग्री ढूंढने की बात कही।
286 total views, 1 views today