धीरज शर्मा/विष्णुगढ़ (हजारीबाग)। विष्णुगढ़ प्रखंड के हद में चेडरा स्थित आदर्श डीएवी पब्लिक स्कूल में बीते 6 सितंबर की रात्रि अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरो ने स्कूल में रखे लगभग चालीस हजार का कीमती सामग्री की चोरी कर ली।
जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरो ने स्कूल के लैब से माइक्रोस्कोप, ऑफिस से कैमरे की पावर सप्लाई, कक्षाओं में लगे आठ सीसीटीवी कैमरा (CCTV Camera) तथा बच्चों के खेलने की सामग्री चोरी कर ले गए। चोरी की घटना की जानकारी देते हुए उक्त स्कूल के प्राचार्य दिग्विजय नारायण ने 8 सितंबर को बताया कि स्कूल आने के पश्चात उन्हें चोरी का अनुमान नही लगा, क्योंकि चोरी रोशनदान से घुसकर की गई थी।
उन्होंने बताया कि जब बच्चों द्वारा खेल पीरियड में खेलने के लिए खेल सामग्री मांगी गयी तो खेल का कोई सामान उस कमरे में नही पाया गया। गौर से देखने पर विज्ञान प्रयोगशाला के कमरे से माइक्रोस्कोप अपने स्थान पर नही था। जब हम सब मिलकर इस बात पर गौर किये तो पाए कि रोशनदान की जाली उखड़ी है। इस रोशनदान से चोर अंदर दाखिल होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि अन्य कमरों की जांच करने पर पता चला कि आठ सीसीटीवी कैमरे भी चुरा लिए गए है। इसके साथ हीं चोर ऑफिस से कैमरे की पावर सप्लाई तथा डीबीआर भी अपने साथ ले गए है। उपरोक्त चोरी किये गए सामानों की कीमत लगभग चालीस हजार बताया जा रहा है।
ज्ञात हो कि विष्णुगढ़ के बीपी मेमोरियल स्कूल (BP Memorial School) में भी पिछले कुछ दिन पहले चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से स्थानीय प्रशासन की गंभीरता पर सवाल उठ रहा है। जानकारी के अनुसार इस चोरी की लिखित सूचना विष्णुगढ़ पुलिस को दे दी गई है।
513 total views, 1 views today