गोमियां क्षेत्र में रात के अंधेरे में चोरों का बढ़ने लगा आतंक
विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian Block) क्षेत्र में चोरो का आतंक एकबार फिर बढ़ने लगा है। थाना के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत में रात के अंधेरे में चोरों का बढ़ता आतंक रहिवासियों के लिए चिंता का सबब बन गया है।
जानकारी के अनुसार पलिहारी गुरूडीह पंचायत में पुरानी ठाकुरबारी के समीप चोरों ने करीब 20 हजार रुपए मूल्य के तांबे का तार बीते 16-17 सितंबर की रात्रि काट कर ले गए।
ग्रामीणों के अनुसार चोरी की घटना रात्रि करीब 2 से 3 बजे के बीच की गई थी। तार काटने की चोरी की घटना से ग्रामीणों को दिन भर बिना बिजली के ही गुजारना पड़ा, लेकिन शाम के वक्त सभी के चेहरे पर तब मायूसी छा गई जब बिजली वयवस्था नहीं किया गया।
गांव के ही समाजसेवी अजय नायक एवं उमेश ठाकुर ने तत्काल इसकी सूचना बिजली विभाग को दी। साथ हीं कहा कि चोरों के आतंक के आगे विश्वकर्मा पुजा त्योहार को फीका पड़ने नहीं दिया जाएगा।
जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा पूजा और कर्मा त्यौहार एक साथ पड़ने के कारण गीत संगीत कहीं फीका ना पड़ जाए, यही डर सबको सता रहा था। किंतु विभाग की ओर से समय पर तार उपलब्ध करवाया गया एवं बिजली कर्मचारियों को भेजकर कटे हुए तार की जगह एल्यूमीनियम का तार लगाया गया।
तब जाकर शाम 5 बजे के बाद फिर से बिजली बहाल हो पाई। मौके पर अजय नायक, उमेश ठाकुर, कालू लाल, युगल चौधरी, रियाजुद्दीन, राजू शाह, सुमित ठाकुर, अमित ठाकुर, चीकू आदि दर्जनों रहिवासी युवक मौजूद थे।
278 total views, 1 views today