एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह स्थित ऑफिसर्स कॉलोनी के एक आवास में दि नदहाड़े अज्ञात चोरो द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। बोकारो थर्मल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
जानकारी के अनुसार जारंगडीह कोलियरी के पुराना ऑफीसर कॉलोनी रहिवासी ओवरमैन अंजनी सिंह के आवास क्रमांक-2A-2 में चोरों ने दिन के उजाले में 19 अगस्त की दोपहर ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। क्षेत्र में चोरों का आंतक इतना बढ़ गया है की रात तो रात दिन में भी चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
घटना के संबंध में अंजनी सिंह ने बताया कि 19 अगस्त की दोपहर लगभग 11 बजे वे सपरिवार अपर बांग्ला रिश्तेदार के घर सत्यनारायण पूजा की कथा सुनने गए थे। बारह बजे लौटने पर पाया कि उनके आवास का ताला टूटा हुआ है। उन्होंने बताया कि आवास के भीतर रखे गोदरेज तथा अलमारी भी खुला था।
साथ हीं घर का सामान सब जमीन पर बिखरा हुआ था। बताया कि गोदरेज आलमीरा में रखा कुछ जेवरात भी गायब था। सिंह ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा कि दिन मे करीबन 11 से 12 बजे के बीच चोरों ने उनके आवास क्वार्टर नंबर 2A-2 का ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना देने के बाद बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह के निर्देश पर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार दलबल के साथ पहुंचे व जांच में जूट गए।
मौके पर राकोमसं कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, यूनियन पदाधिकारी अशोक ओझा, जारंगडीह कोलियरी के अधिकारी निरज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे। आश्चर्य यह कि कथारा-फुसरो मुख्य मार्ग पर स्थित मुख्य सड़क से सटे उक्त आवास का दिनदहाड़े ताला तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम देना सच में आश्चर्यजनक प्रतीत होता है। चोर कहीं प्रशासन को खुली चुनौती तो नहीं दे रहा है?
193 total views, 1 views today