चोरी गया क्रेटा जोनल कार्यालय के सेक्शन इंजीनियर की, प्रार्थमिकी दर्ज
प्रहरी संवाददाता/सोनपुर (सारण)। वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर स्टेशन रोड स्थित महाराणा प्रताप कॉलनी से शातिर चोरों ने एक हुंडई क्रेटा गाड़ी की हाई प्रोफाइल तरीके से चोरी कर ली।
चोरों ने लॉक तोड़कर क्रेटा का सिक्युरिटी सिस्टम को बाधित कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। जिसमें दो अपराधी मुख पर मास्क लगाए दिख रहे हैं। पुलिस ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ कर दिया है।
इस मामले में पूर्व मध्य रेलवे मुख्यालय हाजीपुर जोनल कार्यालय में पदस्थापित सेक्शन इंजीनियर शैलेंद्र कुमार ने हाजीपुर सदर थाने में बीते 9 मार्च को कांड क्रमांक-149/23 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी हैं।
दर्ज प्राथमिकी में सेक्शन इंजीनियर ने कहा है कि विगत 7 मार्च की रात्रि लगभग 10 बजे उन्होंने अपनी हुंडई क्रेटा ब्लैक रजिस्ट्रेशन क्रमांक-BR01FS/7831 चेसिस क्रमांक-MALPC 815 को अपने मकान के नीचे लगाकर लॉक कर अपने रूम में खाना खाकर सो गया था।
अगले दिन 8 मार्च की रात्रि लगभग ढ़ाई से तीन बजे के करीब उनकी गाड़ी का लॉक तोड़कर सिक्युरिटी सिस्टम को बाधित कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया। चोरी की सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी है।
276 total views, 1 views today