प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली उत्तरी पंचायत स्थित उच्च विद्यालय अंगवाली में बीते 17-18 मई की रात शरारती तत्वों द्वारा विद्यालय के गोदाम(हॉल) में रखे कुर्सी, गैता, कुदलत सहित कई कीमती लकड़ी व् सामग्री चूराने में कामयाब रहे।
बताया जाता है कि 19 मई को स्कूल के कमरे के खोले जाने के क्रम में घटना का पता चला। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निभा आयिंद ने लिखित रूप से इसकी जानकारी सर्वप्रथम पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार को दी। प्रधानाध्यापिका के अनुसार चोरी की वारदात की जांच पड़ताल कर ऐसे शरारती तत्वों को दंडित किया जाय। मुखिया को प्रेषित पत्र में अन्य शिक्षक, शिक्षिकाओं, आदेशपाल आदि ने भी हस्ताक्षर किये हैं। दूसरी ओर ग्रामीणों ने शरारती तत्वों की ऐसी हरकत की घोर निंदा की है।
60 total views, 60 views today