बोकारो में चोरी की वारदात में बेतहाशा वृद्धि
एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिले (Bokaro district) के अलग-अलग इलाकों में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। जिला के हद में बेरमो थाना क्षेत्र के करगली डबल स्टोरी कॉलोनी स्थित एक आवास को बीते 25 दिसंबर की रात चोरों ने अपना निशाना बनाया।
इस दौरान घर में रखे आभूषण, मोबाइल सहित करीब चार लाख के सामान ले उड़े। यह वारदात विजय दास के आवास क्रमांक-B/25 में हुई है। दास सीसीएल के बोकारो एवं करगली क्षेत्र के लैंड एंड रेवेन्यू विभाग में कार्यरत हैं।
जानकारी के अनुसार विजय दास बीते 25 दिसंबर की सुबह अपने ससुराल धनबाद (Dhanbad) गए थे। जहां से उन्हें 26 दिसंबर की शाम को लौटना था। इसी बीच मध्य रात्रि को चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिया।
घटना की सूचना पाकर धनबाद से लौटे विजय दास ने अपने घर जांच की। उन्होंने बताया कि उनके घर की कुंडी तोड़कर घटना को अंजाम दिया गया है। अलमारी का लॉक तोड़कर चोरों ने आभूषण व मोबाइल निकाल लिए। इलाके में पहरेदारी करने वाले व्यक्ति ने जब क्वार्टर का दरवाजा खुला देखा तो उसे चोरी की आशंका हो गई।
उसने आसपास के रहिवासियों को जगाया। पुलिस पेट्रोलिंग गाड़ी को बुलाकर घटना की जानकारी दी। पुलिस तथा लगभग आधा दर्जन स्थानीय रहिवासी चोर की तलाश में निकले। पास के नाली किनारे जेवरात का डब्बा फेंका हुआ मिला। चोर फरार हो चुके थे। इसके बाद आवास मालिक को सूचना दी गई।
घटना के संबंध में दास ने बताया कि पलंग पर 1 बैग में लैपटॉप रखा हुआ था। इसे चोरों ने संभवतः सामान्य वस्तु समझकर हाथ नहीं लगाया। चोरों ने बाथरूम का इस्तेमाल किया। पीड़ित परिवार ने इस मामले में बेरमो थाना को लिखित तहरीर देते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
ज्ञात हो कि पिछले 24 घंटे में यह इलाके में हुई चोरी की दूसरी वारदात है। लगभग 6 माह के अंदर इलाके में अबतक 12 से ज्यादा चोरी की घटना हो चुकी है। इसमें किसी भी मामले का खुलासा पुलिस नहीं कर सकी है।
229 total views, 1 views today