प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला के हद में बेरमो अनुमंडल में इनदिनों चोरो की बल्ले बल्ले है। यहां चोर खुलेआम पुलिस प्रशासन को चुनौती दे रहे हैं। ऐसा जान पड़ता है कि इन चोरो के सामने बोकारो पुलिस पुरी तरह बौनी साबित हो रही है। यह हम नहीं बल्कि तस्वीर खुद बयां कर रही है।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते 14 मई की रात्रि चोरो द्वारा बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा क्षेत्र के बंद कैप्टिव पॉवर प्लांट में कीमती केबुल काटे जाने की सूचना स्थानीय पुलिस सहित क्षेत्र के सुरक्षा प्रभारी को दी गयी। सूचना पाकर पुलिस टीम और सुरक्षा बलों ने एकसाथ सीपीपी जाकर दबीश दी।
लाख कोशिशों के बाद भी सुरक्षा टीम को प्लांट तथा उसके आसपास चोरो की हरकतों की भनक तक नहीं लगा। थक हारकर जांच टीम अर्ध रात्रि के बाद टीम खाली हांथ वापस लौट गयी। इसकी तस्दीक कथारा ओपी पुलिस सहित क्षेत्रीय सुरक्षा प्रभारी एसके गुप्ता ने भी की है।
सूत्र बताते हैं कि चोरो द्वारा सुरक्षा टीम को धता बताते हुए सीपीपी में चोरी की बारदात को अंजाम देते हुए बड़े पैमाने पर वहां से कीमती केबुल काटकर दूसरे दिन 15 मई को दामोदर नदी पार पेटरवार थाना (तेनुघाट ओपी) के हद में चाँपी की जंगल में दिन के उजाले में उक्त केबुल को छिलकर तार जिसमें अलम्युनियम तथा तांबा दोनों शामिल था को छोटा ट्रक में डालकर बाहर भेजने में सफल रहे।
सूत्र दावा करते हैं कि उक्त चोरी के केबुल तार को ट्रक क्रमांक-JH11E/7212 में लोड किया गया है। सूत्र बताते हैं कि चोरो द्वारा सीपीपी से चोरी गया उक्त केबुल तार लगभग पांच क्विंटल से अधिक रहा होगा।
खास यह कि इतनी बड़ी चोरी की बारदात को अंजाम दिया गया और सुरक्षा टीम सहित पुलिस बल की सक्रियता के बाद भी चोर उक्त घटना को अंजाम देने में यदि सफल हुए हैं तो निश्चित हीं मामले में कुछ तो झोल है। जिसकी जांच आवश्यक है।
इस संबंध में बेरमो के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) सतीश चंद्र झा ने बताया कि बीते 14 मई की रात्रि सूचना के बाद उनके निर्देश पर गोमियां, बोकारो थर्मल थाना तथा कथारा ओपी पुलिस द्वारा दबीश दिया गया।
पुलिस द्वारा काफी खोजबीन के बाद भी चोरो के किसी भी हरकत की जानकारी नहीं मिलने के कारण पुलिस टीम वापस लौट गयी। एसडीपीओ के अनुसार यह केवल पुलिस को बदनाम करने की साजिश है।
उन्होंने कहा कि इसके बाद भी पुलिस मामले की जांच कर रही है। वही कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय सुरक्षा पदाधिकारी सुनील कुमार गुप्ता ने बताया कि सूचना के निशानदेही के बाद उक्त स्थल पर सुरक्षा टीम व् पुलिस पहुंची। टीम द्वारा घंटो खोजबीन के बाद भी कोई नहीं मिला।
इस संबंध में क्षेत्र के महाप्रबंधक डीके गुप्ता ने कहा कि यह घटना चिंतनीय है। चोर आयेदिन घटना को अंजाम देकर कोयला तथा लोहा चोरी कर रहे हैं।
302 total views, 2 views today