अज्ञात चोरों ने की गहना व् नगदी की चोरी, सीसीटीवी में चोरों की हरकत कैद
एस. पी. सक्सेना/बोकारो। तू डाल-डाल तो मैं पात-पात कहावत को इन दिनों चोरों के संगठित गिरोह चरितार्थ कर रहे है। पुलिस प्रशासन के लाख कोशिशो के बाद भी क्षेत्र में गृह भेदन अथवा चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
जानकारी के अनुसार बीते 4 सितंबर की संध्या बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के जारंगडीह स्थित आरआर शॉप के समीप चिप हाउस कॉलोनी में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी शैलेन्द्र कुमार सिंह द्वारा चोरी रोकने को लेकर कॉलोनीवासियों के साथ बैठक की। बावजूद इसके चोरों ने पुलिस प्रशासन को हुल देते हुए 4-5 सितंबर की अर्ध रात्रि चोरी की घटना को अंजाम देने में सफल रहा।
बताया जाता है कि अज्ञात चोरो ने जारंगडीह 12 नंबर व् रिवर साइड कॉलोनी के चार घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रहिवासी मुकेश गोप, चंद्रा देवी, मनीष कुमार, सोनम मुर्मू के आवास से नगदी सहित कई सोना का गहना लेकर चोर चंपत हो गये। चोरों द्वारा घर का कई सामान को फेंक दिया गया। कुछ आवास में चोरी नहीं होने की सूचना है।
इस क्रम में चोरो द्वारा MQ-359 रहिवासी सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह क्वायरी में कार्यरत मुकेश गोप के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया। मुकेश की पत्नी ने बताया कि वह अपने मायके बांध कॉलोनी गयी थी, इसी बीच रात्रि में चोरों द्वारा सोने का मंगल सूत्र और पाँच हजार नगदी चोरी किया गया। वहीं सेवानिवृत सीसीएल कर्मी चंद्रा देवी ने 6 चांदी का सिक्का चोरी होने की बात कही।
चोरों ने स्थानीय रहिवासी सोनम मुर्मू के घर की खिड़की से मोबाईल ले गया, जबकि मनीष कुमार के घर से चोर सामान नहीं ले गया। अलवत्ता उसके घर में रखे सामान को तीतर-बितर कर दिया गया है। चोरो की हरकत सीसीटीवी में कैद हो गया है। रहिवासियों ने बोकारो थर्मल थाना प्रभारी से चोरों को शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की है।
क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना से लगता है कि चोरों ने चोरी कर पुलिस को चैलेंज दी है। वारदात की सूचना पाकर 5 सितंबर को बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक गारदी बानरा दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली तथा छानबीन शुरु कर दिया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी सह पुलिस इंस्पेक्टर सिंह ने कहा कि बहुत जल्द तमाम चोर कानून के गिरफ्त में होगा। उन्हें किसी भी किम्मत पर बक्सा नहीं जाएगा।
98 total views, 1 views today