पुलिस के हत्थे चढ़ा चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ चोर

प्रहरी संवाददाता/जमशेदपुर (झारखंड)। गुप्त सूचना के बाद पुलिस की दबीश से घबराये बाइक चोर को बाइक छोड़कर भागने के क्रम में पुलिस ने धर दबोचा। चोर की निशानदेही पर पुलिस ने उसके घर से एक अन्य चोरी का बाइक बरामद किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 मई को पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में जेटेया पुलिस को दिन गश्ती के क्रम में गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के दुवारसाई चौक से जेटेया की ओर एक व्यक्ति लाल रंग का बाइक से आ रहा है। पुलिस को सूचना मिली कि यह चोरी का बाइक है।

जिला पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के निर्देश पर उक्त सूचना का त्वरित सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई के क्रम में सरबाई, बाबड़िया चौराहा के पास लाल रंग के मोटरसाईकिल से एक व्यक्ति तेजी से जेटेया की ओर आ रहे बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया।

सशस्त्र बल के सहयोग से उन्हें रोकने पर वह मोटरसाईकिल छोड़कर भागने का प्रयास किया जिसे दौड़ाकर पकड़ा गया। पकड़ाये अभियुक्त ने अपना नाम बुधराम सिरका उर्फ मानसिंह सिरका, पिता जेना सिरका गांव लतार कुद्रीझोर बताया।

पुलिस के अनुसार पुछताछ के क्रम में आरोपी ने स्वीकार कर लिया कि यह मोटरसाईकिल पिछले महीना उड़ीसा के बड़बिल में मेला से चोरी कर लाया गया है। अपराध स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर एक एक अन्य चोरी का मोटर साईकिल अभियुक्त के घर से बरामद किया गया। दोनों चोरी के मोटरसाईकिल को विधिवत् जप्ती सूची बनाकर जप्त किया गया एवं उक्त प्राथनिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।

जानकारी के अनुसार बरामद दोनों मोटरसाइकिल में एक बिना नम्बर प्लेट लाल रंग का होण्डा सीबी साईन मोटरसाईकिल जिसका चेचिस नम्बर- ME4JC36NJ7106747 एवं इंजन नम्बर JC36E-7- 3718792 है तथा एक लाल एवं काला रंग का हिरो होण्डा पैसन प्लस मोटरसाईकिल जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर-JHOGM-8308 चेचिस नं०- MBLHA 10EL8GC34214 एवं इंजन नम्बर HATOEB8GC32273 है।

छापामारी दल में जेटेया थाना प्रभारी विपिन चन्द्र महतो, एएसआई मिथिलेश कुमार मौर्या, हवलदार बलदेव सिंह मुण्डा, सैट 56 हवलदार बंधन उरांव, हवलदार दीपक भगत, रमेश सिंह तथा महीपाल सुण्डी शामिल थे।

 155 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *