बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम मशीन को 14 लाख नगदी सहित ले भागा चोर

रंजन वर्मा/कसमार (बोकारो)। बोकारो-रामगढ़ मुख्य मार्ग एनएच 23 पर कसमार थाना के हद में कमलापुर स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम को चोर ले भागा। एटीएम में 14 लाख नगदी था। घटना 4 सितंबर की बतायी जा रही है।

जानकारी के अनुसार 4 सितंबर की सुबह एटीएम पहुंचे एक ग्राहक ने देखा कि उक्त एटीएम का शटर उठा हुआ है। उसमें लगी मशीन गायब है। ग्राहक ने आसपास के रहिवासियों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद कसमार थाना को सूचित किया गया। कसमार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की।

चोरों की पहचान के लिए पुलिस आसपास के होटलों और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाल रही है। बताया जाता है कि उक्त एटीएम में बैंक की एजेंसी द्वारा बीते 2 सितंबर को 14 लाख रुपये डाला गया था।

ज्ञात हो कि इससे पहले इस साल के प्रारंभ में 18 जनवरी को चोरों ने बोकारो जिला के हद में पेटरवार बाजार मेन रोड किनारे लगे एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन की चोरी कर ली थी। साढ़े सात महीने बाद भी पुलिस मामले का खुलासा नहीं कर सकी है। तभी एटीएम चोरी की दूसरी घटना को अंजाम देकर चोरों ने पुलिस को बड़ी चुनौती दे डाली है। सुनसान जगह पर एटीएम होने का चोरों ने फायदा उठाया है।

बताया जाता है कि बैंक ऑफ इंडिया की कमलापुर शाखा एनएच 23 पर सुनसान जगह पर है। एटीएम में कोई गार्ड भी तैनात नहीं था। जिसका लाभ उठाते हुए चोरों ने उक्त एटीएम को निशाना बनाया।
एक अनुमान के मुताबिक एटीएम मशीन खोलने और उसे वाहन पर लादकर ले जाने में चोरों को कम से कम 5 घंटे का वक्त लगा होगा।

सूत्रों के मुताबिक एटीएम में सुरक्षा गार्ड नहीं होना एजेंसी की लापरवाही बताया जा रहा है। इधर बैंक ऑफ़ इंडिया कमलापुर शाखा प्रबंधक से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि बैंक ऑफ़ इंडिया का कोई लेना देना एटीएम से नहीं हैं। यह एजेंसी के माध्यम से चलता है।

 391 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *