एक महीने में कई जगहों पर हुई चोरी की घटना रहिवासियों में भय
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में जरिडीह थाना क्षेत्र में इन दिनों अज्ञात चोरो का बोलबाला कायम है। आयेदिन चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जरीडीह थाना क्षेत्र के बाराडीह में ग्रामीण विकास विभाग झारखंड सरकार द्वारा चलायी जा रही सोसायटी जेएसएलपीएस के जौहर परियोजना अंतर्गत बाराडीह आजीविका उत्पादक समूह 2 के बेला कुमारी पति नरेश कुमार महतो के जमीन में 5 एचपी का सोलर चलित यंत्र लगाया गया था। जो बाराडीह के महुआ खेत में स्थापित था। इसे चादर सीट के पंप हाउस के अंदर रखा गया था। उसे चोर उड़ा ले गये।
इस संबंध में स्थानीय रहिवासी जीरा देवी ने पुलिस को आवेदन देते हुए कहा कि बीते 19 अप्रैल की रात अज्ञात चोरों द्वारा पम्प हाउस का ताला तोड़कर 5 एचपी का सोलर मशीन चोरी कर लिया गया। उन्होंने कहा है कि जोहार परियोजना से जुड़कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को इससे खेती-बाड़ी करने में काफी सहयोग मिलता था। मोटर चोरी होने से काफी परेशानी हो गई है।
बताते चलें कि जैना आजिविका उत्पादक समूह का भी बीते 8 अप्रैल को अज्ञात चोरों द्वारा 5 एचपी का सिर्फ मशीन चोरी कर लिया गया था। वही 9 अप्रैल को केन्दुआडीह में केन्दुआडीह आजीविका उत्पादक समूह में अज्ञात चोरों द्वारा 5 एचपी का सोलर चलित यंत्र की चोरी कर लिया गया था। इस तीनों चोरी की घटना को जरीडीह थाना को लिखित सूचना दे दी गई है।
107 total views, 1 views today