एस. पी. सक्सेना/बोकारो। अबतक अज्ञात चोरों द्वारा बोकारो जिला के हद में बेरमो कोयलांचल के विभिन्न कोलियरी क्षेत्रों से कोयला, लोहा, कीमती पार्ट्स चोरी की बारदात की जाती रही है। अब चोर इससे दो कदम आगे जाकर रिहाइसी क्षेत्र के होटलों को भी निशाना बना रहे है।
बानगी के तौर पर जिला के हद में जारंगडीह स्थित अंजली होटल में घटित चोरी की घटना ने रहिवासियों को सकते में डाल दिया है। जहां अज्ञात चोरो ने उक्त होटल से इन्वर्टर चुरा ले गया, जबकि बैट्री चोरी करते ले जाने के दौरान ट्रक चालकों द्वारा खदेड़ने के कारण चोर बैट्री छोड़कर फरार हो गये।
जानकारी के अनुसार चोरो ने उक्त होटल के शटर का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। पुलिस चोरो की तलाश में जुटी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बोकारो थर्मल थाना के हद में कथारा फुसरो मुख्य मार्ग पर जारंगडीह दक्षिणी पंचायत स्थित अंजली होटल में बीते 26 जुलाई की मध्य रात्री स्थानीय दो नाबालिग युवकों ने होटल के शटर का ताला तोड़ कर इंवर्टर चोरी की घटना को अंजाम दिया।
इस दौरान होटल से बैटरी लेकर भागते युवको को वहां उपस्थित ट्रक चालको और खलासी द्वारा खदेड़ा गया। जिसके बाद चोर बैट्री छोड़ कर भाग गये। जबकि दुसरा चोर इन्वर्टर मशीन लेकर फरार हो गया।
बताया जाता है कि 27 जुलाई की सुबह होटल मालिक रोहित महतो जब दुकान खोलने पहुंचा स्थिति देखकर दंग रह गया। होटल मालिक के अनुसार होटल के शटर का ताला टुटा हुआ है।
दुकान के अंदर जाकर देखा तो इन्वर्टर और बैटरी के साथ साथ दुकान के अन्य सामान गायब था। होटल मालिक ने घटना की सूचना बोकारो थर्मल पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर पुरे मामले को समझने के बाद घटना को अंजाम देने वाले दोनो युवको के घर उसकी खोजबीन में पहुंची, मगर दोनों आरोपी युवक घर से फरार बताये जा रहे है। पुलिस दोनो के परिजनों को आरोपियों को लेकर थाना आने का निर्देश दिया है।
दूसरी ओर होटल मालिक को इंवर्टर का बैटरी तो मिल गया मगर इंवर्टर मशीन नही मिला है। मामले में बोकारो थर्मल पुलिस दोनो आरोपियों को ढुंढने के साथ साथ चोरी गया इंवर्टर मशीन बरामद करने की जुगत में है।
फरार दोनो आरोपी युवको के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दोनो नशे के आदी है। नशा की खुराक की पूर्ति के लिए इस तरह की घटना को अंजाम देते रहते है। इससे पुर्व भी दोनो युवक अनेको छोटी मोटी चोरी की घटना को अंजाम दे चुका है और रहिवासियों द्वारा पकड़े भी जाते रहे है। मगर हर बार नाबालिग होने के कारण छोड़ दिए जाते रहे है।
होटल मालिक के अनुसार अगर जल्द हीं दोनों आरोपियों के परिजन उसका इन्वर्टर मशीन नही बरामद करवाता है तो स्थानीय थाना में लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज करेंगे।
141 total views, 1 views today