विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। तीन लाख सोना-चांदी से भरा थैले को लेकर शातिर चोर फरार हो गया और दुकानदार देखता रह गया। घटना गोमियां प्रखंड के हद में गवर्नमेंट कॉलोनी स्थित ज्वेलरी दुकान में घटित हुआ है। चोर घटना को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल में सवार होकर मुख्य सड़क की ओर भाग निकला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आईईएल थाना के हद में गवर्नमेंट कॉलोनी रहिवासी शशिकांत शर्मा उर्फ बंटी 22 फरवरी को अपनी दुकान पिंकी ज्वेलर्स को खोलने के लिए गए और करीब तीन लाख मुल्य के जेवर से भरे थैले को जमीन पर रखकर ताला खोल रहे थे। ताले में चाबी नहीं लग रही थी। गौर करने पर पाया कि ताले में फेवीक्विक डाली गयी है। इस कारण ताला नहीं खुल रहा था।
दुकानदार दुकान में लगा ताले को साफ करने लगा। तभी अचानक मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति आये और थैला को उठाकर सीधे झटका मोड़ की ओर तेज गति से भाग निकले। यह देख दुकानदार शशीकांत चिल्लाने लगे।
बताया जाता है कि उन्होंने घटना के तत्काल बाद घटना की जानकारी व्यवसायी संघ के अध्यक्ष पंकज पांडेय को दी। व्यवसायी संघ के अध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी सूचना आईईएल थाना को दी। मौके पर थाना प्रभारी पहुंचे और आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुट गए। समाचार प्रेषण तक पुलिस को मामले में अबतक सफलता नहीं मिल पायी है।
398 total views, 1 views today