पंचायती राज योजना नगर परिषद क्षेत्र में भी लागू हो-सुरेंद्र
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला (Samastipur district) के हद में ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र के ओलियापीर से भेरोखरा शर्मा टोला जाने वाली मुख्य सड़क पर जल जमाव एवं जलकुंभी, कूड़े- कचरे के अंबार के खिलाफ शुरू होगा आंदोलन।
उक्त बातें भेरोखरा काली पोखर वार्ड-12 में 19 फरवरी को एक बैठक के दौरान महिला अधिकार कार्यकर्ता सह ऐपवा जिला अध्यक्ष बंदना सिंह ने कही।
उन्होंने कहा कि नगर परिषद से संबंधित विकास एवं कल्याणकारी योजना शुरू भी नहीं हुआ, जबकि मनरेगा, पैक्स, पशु शेड, आवास, किसान आपूर्ति आदि को बंद कर दिया गया है। यह गरीबों के साथ मजाक है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आज नगर जलमग्न ओलियापीर सड़क की ऊंचीकरण- खरंजाकरण के लिए नगर परिषद फंड का रोना रो रही है। मनरेगा चालू रहता तो यह काम आसानी से कराया जा सकता था। बैठक की अध्यक्षता भुखलू साह ने की।
इस अवसर पर संतोष कुमार, शीला साह, किरण कुमारी, सुनीता देवी, गीता देवी, रविता देवी, इंदू देवी, सुनील कुमार, कृष्ण कुमार, दशरथ साह, नरेश कुमार आदि उपस्थित थे। अंत में एक संघर्ष समिति का गठन कर सर्वसम्मति से संतोष कुमार को संयोजक चुना गया।
इस संबंध में भाकपा माले प्रखंड सचिव (Secretary) सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि ताजपुर में जो भी जनप्रतिनिधि बने, वे सिर्फ अपना घर भरने, अपने परिवार के सदस्य के लिए नौकरी, रोजी- रोटी का इंतजाम किया।
भाकपा माले (Bhakpa Male) जनता को अपने भूमिका में आगे लाकर मठाधीश को चुनौती देगी। उन्होंने कहा कि भाकपा माले जनता की वास्तविक रोजी- रोटी- रोजगार, ताजपुर के विकास के लिए संघर्ष तेज करेगी।
222 total views, 1 views today